हिसुआ : सोमवार को हिसुआ नगर पंचायत ने क्षेत्र का प्रसिद्ध तमसा नदी छठ घाट की साफ-सफाई का काम शुरू किया. जेसीबी मशीन लगा कर रास्ते को समतल करने का काम चालू हो गया. नगर पंचायत छठ व्रतियों को हर सुविधा देने का काम करेगा. सोमवार को नपं की टीम ने इसका निरीक्षण कर निर्णय लिया. उपमुख्य पार्षद शंभु शर्मा समेत टीम ने बताया कि तमसा तट पर जानेवाले दोनों रास्तों को समतल किया जायेगा, जिस पथ के बीच में पानी की निकासी हो रही है उस पथ में ह्यूम पाइप देकर समतल रास्ता बनेगा. तिलैया नदी पुल और गुरुचक दोनों तरफ के रास्ते बेहतर बनेंगे.
नगर पंचायत ने शुरू की तमसा छठ घाट की साफ-सफाई
हिसुआ : सोमवार को हिसुआ नगर पंचायत ने क्षेत्र का प्रसिद्ध तमसा नदी छठ घाट की साफ-सफाई का काम शुरू किया. जेसीबी मशीन लगा कर रास्ते को समतल करने का काम चालू हो गया. नगर पंचायत छठ व्रतियों को हर सुविधा देने का काम करेगा. सोमवार को नपं की टीम ने इसका निरीक्षण कर निर्णय […]
घाटों की साफ-सफाई के साथ उसे अर्घ देने लाइक बनाया जायेगा. शुद्ध पेयजल और लाइटिंग की व्यवस्था की जायेगी. महिलाओं और छठव्रतियों का कपड़ा बदलने के लिए कपड़े का शेड और केबिन बनाया जायेगा. सुरक्षा के भी इंतजाम किये जायेंगे. नपं ने सफाई-कर्मियों को लगा कर कई दिनों तक साफ-सफाई का अभियान चलेगा. घाट निरीक्षण में उपमुख्य पार्षद शंभु शर्मा के अलावा, पार्षद दिलीप कुमार, अशोक चौधरी, जेइ सुबोध कुमार, समाजसेवी अशोक कुमार, पवन कुमार गुप्ता, गया प्रसाद, लेखापाल विनोद नंद क्यूलियार समेत टीम के लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement