7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारण फिल्म फेस्टिवल्स में एंट्री रिबोर्न की जायेगी प्रदर्शित

नवादा नगर : जिले के राहुल वर्मा ने एक बार फिर से जिले का मान व सम्मान बढ़ाया है. राहुल वर्मा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी सामाजिक लघु फिल्म एंट्री रिबोर्न सारण फिल्म फेस्टिवल्स के लिए चयनित हुई है. फिल्म के निर्देशक राहुल वर्मा हैं. फिल्म के मुख्य कलाकार राहुल वर्मा व छत्तीसगढ़ की […]

नवादा नगर : जिले के राहुल वर्मा ने एक बार फिर से जिले का मान व सम्मान बढ़ाया है. राहुल वर्मा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी सामाजिक लघु फिल्म एंट्री रिबोर्न सारण फिल्म फेस्टिवल्स के लिए चयनित हुई है.

फिल्म के निर्देशक राहुल वर्मा हैं. फिल्म के मुख्य कलाकार राहुल वर्मा व छत्तीसगढ़ की मशहूर अभिनेत्री अंजना दास है, अन्य कलाकार में राजकमल, काजुरी दास, डॉ गिरिदास, शिवम सिंह, कृष्णा रंजन सिंहा, साहेब वर्मा, रौशन आदि हैं. कॉन्सेप्ट देवेंद्र सुमन फिल्म के लेखक ऋचा शर्मा व मगही पटकथा राजेश मंझवेकर हैं.
कैमरा मैन इकबाल आर्यन हैं. फिल्म जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत बनाया गया है. फिल्म का निर्माण नगर पर्षद के द्वारा कराया गया है. इसमें दिखाया गया है कि जीवन में एक पेड़ का क्या महत्व है. जिस प्रकार पेड़ों की अंधाधुंध कटाई किया जा रहा है उसके क्या दुष्परिणाम है, आनेवाला भविष्य किस खतरे में है. ज्ञात हो कि राहुल वर्मा द्वारा लागातार कई सामाजिक फिल्मों का निर्माण किया गया है.
राहुल की फिल्म तिरंगा को कोशी फिल्म फेस्टिवल्स में चयन किया गया, तथा सम्मानित भी किया गया है. सैकड़ों नामी गिरामी फिल्मों के बीच मगही में बनी फिल्म एंट्री रिबोर्न का चयन होना बड़े ही गर्व की बात है.
12 दिसंबर 2019 को सारण फिल्म फेस्टिवल के लिए राहुल वर्मा ने अभिनित फिल्म एंट्री रिबोर्न को प्रदर्शित किया जायेगा तथा निर्माता/निर्देशक तथा कलाकार राहुल वर्मा को सम्मानित भी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें