नवादा : जिले के सभी सरकारी स्कूलों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी ने सभी प्रखंड, पंचायत व नगर निकायों के नियोजन पदाधिकारियों को इस बाबत पत्र जारी किया है.
Advertisement
नवादा जिले के लगभग 600 शिक्षक होंगे बर्खास्त
नवादा : जिले के सभी सरकारी स्कूलों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी ने सभी प्रखंड, पंचायत व नगर निकायों के नियोजन पदाधिकारियों को इस बाबत पत्र जारी किया है. डीइओ के आदेश पर डीपीओ स्थापना ने बताया कि आरटीइ की धारा […]
डीइओ के आदेश पर डीपीओ स्थापना ने बताया कि आरटीइ की धारा 23(2) के तहत सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित होना अनिवार्य है. इसके लिए निदेशक प्राथमिक शिक्षा व आरडीडीइ मगध प्रमंडल द्वारा पहले ही जिले को पत्र दिया गया है. जिले के लगभग 600 शिक्षक इस कार्रवाई की जद में आ रहे हैं.
हालांकि राज्य में पहले से कार्यरत अप्रशिक्षित पंचायत व प्रखंड स्तरीय शिक्षकों को विभागीय स्तर से प्रशिक्षित कराने का प्रयास किया गया, लेकिन अब भी जिले में सैकड़ों शिक्षकों ने प्रशिक्षण पूरा नहीं किया है.
एक अप्रैल तक होना था प्रशिक्षित : आरटीइ के नियमों के अनुसार सभी शिक्षकों को एक अप्रैल तक प्रशिक्षित होना था. सभी नियोजन इकाई के सचिवों को एक सप्ताह के अंदर बर्खास्तगी की कार्रवाई कर संबंधित शिक्षकों की सूची जिला कार्यालय को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement