36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार ने पहले बाइक, फिर स्कॉर्पियो में मारी टक्कर, दो युवक घायल

सिरदला : रविवार को थाना क्षेत्र के परना डाबर बरदाहा मार्ग में एक कार ने सामने से आती हुई बाइक सवार को धक्का मारकर मौके से फरार हो गया. यह आगे जाकर सामने से आती हुई स्कॉर्पियो में टक्कर मार दिया.घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक गाड़ी ही छोड़ कर भाग गया. दुर्घटना […]

सिरदला : रविवार को थाना क्षेत्र के परना डाबर बरदाहा मार्ग में एक कार ने सामने से आती हुई बाइक सवार को धक्का मारकर मौके से फरार हो गया. यह आगे जाकर सामने से आती हुई स्कॉर्पियो में टक्कर मार दिया.घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक गाड़ी ही छोड़ कर भाग गया. दुर्घटना में बुरी तरह से घायल दोनों बाइक सवार को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सिरदला पीएचसी में भर्ती कराया गया.

जहां उपस्थित चिकित्सक ने दोनों घायलों को चिंताजनक हालत में बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया.मौके पर मौजूद पैक्स अध्यक्ष ललन चौधरी और जनवितरण दुकानदार बच्चू चौधरी ने बताया कि दुर्घटना में घायल बरदाहा निवासी सुनील चौधरी और पचम्बा निवासी बाबूलाल चौहान एक ही बाइक पर सवार होकर सिरदला बाजार से घर आ रहा था. तभी बरदाहा की ओर से तेज रफ्तार में कार चलाते हुए सतेंद्र यादव उर्फ गुनी माहतो ने सामने से आती हुई बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया.जिससे दोनों बाइक सवार सड़क किनारे फेका गया.
वही कार चालक कार लेकर मौके से भाग ही रहा था कि परना डाबर मोड़ पर सामने से आती स्कोर्पियो में टक्कर मार दिया.टक्कर मारने के बाद कार चालक सतेंद्र यादव कार छोड़कर भाग गया.घटना की सूचना मिलते ही सिरदला पुलिस मौके पर पहुच कर दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को जब्त कर थाने ले आयी है.वही कार को लाने के लिए दो वाहन का इंतजाम में लगा हुआ था.
सड़क हादसे में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी, वारिसलीगंज. शेरपुर मोड़ के समीप रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिसे आसपास के लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया.बताया गया कि ठेरा पंचायत स्थित आजमपुर गांव निवासी रजौरी मांझी, रंजय मांझी, शुकर मांझी सहित अन्य लोग वारिसलीगंज बाजार से अपना घर जा रहे थे.
इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित मैजिक सामने से जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे रजौरी, रंजय व शुकर मांझी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं मैजिक वाहन फरार होने में सफल रहा. फिलहाल स्थानीय पीएचसी में सभी जख्मी का इलाज चल रहा है. इस मामले में समाचार प्रेषण तक जख्मी द्वारा सूचना नहीं दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें