गया : जिले में 15 से 20 सितंबर तक चलाये जानेवाले पोलियो उन्मूलन सप्ताह का शुभारंभ रविवार को जयप्रकाश नारायण अस्पताल में प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी कथवाते मयूर अशोक ने बच्चों को पोलियोराेधी खुराक पिला कर की. इस अवसर पर प्रशिक्षु आइएएस ने कहा कि दो बूंद बच्चों को पोलियो जैसी गंभीर रोग से बचायेंगे.
Advertisement
जिले में आठ लाख से अधिक बच्चे पीयेंगे पोलियोरोधी खुराक
गया : जिले में 15 से 20 सितंबर तक चलाये जानेवाले पोलियो उन्मूलन सप्ताह का शुभारंभ रविवार को जयप्रकाश नारायण अस्पताल में प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी कथवाते मयूर अशोक ने बच्चों को पोलियोराेधी खुराक पिला कर की. इस अवसर पर प्रशिक्षु आइएएस ने कहा कि दो बूंद बच्चों को पोलियो जैसी गंभीर रोग से बचायेंगे. उन्होंने […]
उन्होंने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले के बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाना है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र प्रसाद चौधरी ने बताया कि जिले में शून्य से पांच वर्ष तक के 8.61 लाख (8,61,000) बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए कुल 1834 टीमों का गठन किया गया है, जो घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायेंगे.
टीमों के पर्यवेक्षण के लिए 663 सुपरवाइजर भी बनाये गये हैं. 270 ट्रांजिट टीम, 49 मोबाइल टीम, 24 वनमेन टीम, 144 डिपोट और सबडिपोट टीम व एक पितृपक्ष मेला टीम इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करेगी. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक निलेश कुमार, डीसीएम विनय कुमार,डीपीसी शैलेंद्र कुमार , एसएमसी (यूनिसेफ) यतिश नारायण राय आदि मौजूद थे.
अभियान को सफल बनाने का हो रहा प्रयास
इस अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडों व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्यकर्मी बच्चों को पोलियोरोधी खुराक देंगे. दवा पिलाने की टीम रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार व हाट सहित सभी चौक चौराहों पर होगी. पोलियो ड्राप दिये जाने के संबंध में भी जानकारी का प्रचार-प्रसार किया गया है.
क्यों जरूरी है पोलियोरोधी खुराक
पोलियो विषाणु से फैलनेवाला एक भीषण संक्रामक रोग है, जो आमतौर पर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमित विष्ठा या खाने के माध्यम से फैलता है. इस रोग के होने से बच्चे का पैर काफी कमजोर व पतला हो जाता है. इससे बच्चा चलने-फिरने में असमर्थ हो जाता है.
पांच साल तक के बच्चों के लिए पोलियो की खुराक बहुत जरूरी है. इससे पोलियो के वायरस को शरीर में पनपने की जगह नहीं मिलती है. पांच साल तक के बच्चों को बार-बार पोलियो की खुराक पिलाने से से ही देश से पोलियो का समूल खात्मा संभव है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement