चैनपुर : मुहर्रम को देखते हुए एसपी दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में स्थानीय थाने में शांति समिति की बैठक की गयी. इस बैठक में सभी लाइसेंस धारियों सहित प्रखंड के गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया था. एसपी ने कहा कि मुहर्रम हो या दशहरा सभी के जुलूस के लिए लाइसेंस लेना जरूरी है.
Advertisement
बिना लाइसेंस के नहीं निकलेगा जुलूस : एसपी
चैनपुर : मुहर्रम को देखते हुए एसपी दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में स्थानीय थाने में शांति समिति की बैठक की गयी. इस बैठक में सभी लाइसेंस धारियों सहित प्रखंड के गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया था. एसपी ने कहा कि मुहर्रम हो या दशहरा सभी के जुलूस के लिए लाइसेंस लेना जरूरी है. बिना […]
बिना लाइसेंस के एक भी जुलूस नहीं निकलेगा. उन्होंने कहा कि जुलूस का रूट पहले जैसा ही होगा. यदि जुलूस के पूर्व निर्धारित रूट में बदलाव का प्रस्ताव आता है तो अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष दोनों संयुक्त रूप से उस मार्ग का सत्यापन करेंगे. इसके बाद ही बदले रूट के लिए लाइसेंस जारी होगा.
एसपी दिलनवाज अहमद ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि जुलूस निकलने तक लोग आवेदन लाते रहते हैं जो ठीक नहीं है. आप यदि जुलुश के लिए आवेदन देते हैं तो पुलिस पदाधिकारी द्वारा रुट, समय आदि की जांच की जाती है व आसपास के माहौल के बारे में भी जानकारी ली जाती है तब जाकर लाइसेंस जारी होता है. जिसमें समय लगता है.
इसलिए जुलूस के लिए लाइसेंस लेने के लिए एक कम से कम एक सप्ताह पूर्व आवेदन देना होगा. जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारा व गाना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. यदि ऐसा हुआ तो फौरन कार्रवाई की जाएगी. प्रत्येक जुलूस को लाइसेंस लेने के लिए समिति के लोगों का नाम व फोटो देना जरूरी होगा.
यदि इस दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होती है तो इसके लिए समिति जिम्मेदार होगी. एसपी ने कहा कि अफवाह फैलाकर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का प्रयास करने वालों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. उन्होंने सभी लोगों से इन त्याग और बलिदान के पर्व को आपसी भाईचारे से मनाने की अपील की और पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने ले लिए लोगों को शपथ दिलायी.
जुलूस के दौरान हंगामा होने की आशंका या जरूरत पड़ने पर असामाजिक तत्वों को पहले भी हिरासत में लिया जा सकता है. आपको अपने आसपास किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले दिखें तो इसकी सूचना आप तुरंत पुलिस को दें. बैठक में अंचलाधिकरी पुरेंद्र कुमार सिंह, एसडीपीओ अजय प्रसाद, थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव, जहांदार खान, अनिल सिंह, पांडेय, भरत सोनी सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement