नरहट : मंगलवार की शाम थाना क्षेत्र के चांदनी चौक नरहट स्थित हिसुआ रोड में लगे इंडिया वन कैश एटीएम मशीन से रुपये निकालते समय एक दम्पति को उनके एटीएम कार्ड का हेराफेरी कर पूर्व से मौजूद रहे दो एटीएम चोरों ने जालसाजी का शिकार बना लिया.दोनों युवकों पर शंका होने पर पीड़ित के पत्नी द्वारा जोर जोर से हल्ला होने की आवाज को सुन कर स्थानीय लोगों के सहयोग स दोनों जालसाजों को पकड़ लिया गया.
Advertisement
पुलिस ने तीन एटीएम कार्ड अपराधियों को गिरफ्तार
नरहट : मंगलवार की शाम थाना क्षेत्र के चांदनी चौक नरहट स्थित हिसुआ रोड में लगे इंडिया वन कैश एटीएम मशीन से रुपये निकालते समय एक दम्पति को उनके एटीएम कार्ड का हेराफेरी कर पूर्व से मौजूद रहे दो एटीएम चोरों ने जालसाजी का शिकार बना लिया.दोनों युवकों पर शंका होने पर पीड़ित के पत्नी […]
लोगों ने जमकर धुनाई कर दी. बाद में सूचना पाकर पुलिस बलों के साथ चांदनी चौक पहुंचे नरहट थाने के एएसआई अजय कुमार ने काफी मशक्कत के बाद उग्र भीड़ से दोनों एटीएम चोरों को अपने कब्जा में लेकर थाना लाया.
थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंहा ने बताया कि सिरदला थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव निवासी रायजी यादव व उनकी पत्नी रिंकू देवी किसी काम को लेकर नरहट चांदनी चौक स्थित एटीएम मशीन से रुपया निकलने आये थे. पीड़ित रायजी यादव ने बताया कि एटीएम चोर के पास एक छोटा जैसा कैमरा था. जिससे मेरे एटीएम कार्ड का फोटो खींच कर स्कैन करना चाहा.
शक होने पर मेरी पत्नी रिंकू देवी ने एक युवक को पकड़ कर हल्ला करने लगी कि इतने में दूसरा युवक बाहर निकला. तबतक गिरफ्त में आये युवक ने एक मशीन जैसी आकर का कोई चीज उसके हाथ में फेका और उसे भागने को कहा. इतने में वह भाग निकला. इसे खदेड़ कर ग्रामीणों ने पकड़ लिया. पीड़ित रायजी यादव के द्वारा नरहट थाना लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम शत्रुघ्न कुमार और राहुल कुमार है.
दोनों नरहट थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहने वाले है. इनके पास से चार एटीएम कार्ड और एक स्कैनर मशीन भी बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार एटीएम चोर शत्रुध्न कुमार से गहन पूछताछ करने पर उसके निशानदेही पर सगे भाई शंकर कुमार को नारायणपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार तीनों एटीएम चोर शत्रुध्न कुमार, राहुल कुमार व शंकर कुमार को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर बुधवार को जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement