मोहनिया नगर : मंगलवार की दोपहर थाना क्षेत्र के रामगढ़ रोड में टेकारी कला गांव में एक बाउंड्री कैंपस में खड़े कंटेनर में एप्पी फिज्ज व मैंगों फ्रुटी के बीच छिपाकर रखी गयी एक कंटेनर शराब एसपी दिलनवाज आलम ने जब्त किया.
Advertisement
शराब धंधेबाजों पर कार्रवाई एक कंटेनर शराब जब्त
मोहनिया नगर : मंगलवार की दोपहर थाना क्षेत्र के रामगढ़ रोड में टेकारी कला गांव में एक बाउंड्री कैंपस में खड़े कंटेनर में एप्पी फिज्ज व मैंगों फ्रुटी के बीच छिपाकर रखी गयी एक कंटेनर शराब एसपी दिलनवाज आलम ने जब्त किया. एसपी ने यह कार्रवाई जमीन मालिक की सूचना देने के बाद की गयी. […]
एसपी ने यह कार्रवाई जमीन मालिक की सूचना देने के बाद की गयी. जानकारी के अनुसार, मोहनिया थाना क्षेत्र के टेकारी कला गांव के समीप सिद्धेश्वर साह के बाउंड्री में खड़ी ट्रक हरियाणा नंबर की कंटेनर ट्रक में शराब की सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दी.
इस दौरान मकान मालिक ने बताया कि अपने जमीन की तरफ घूमने के लिए गये थे, तो देखें कि उनके बाउंड्री में एक ट्रक खड़ी है और शराब का गंध आ रहा है. जिसके बाद इसकी सूचना तत्काल मोहनिया पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही मोहनिया पुलिस व एसपी मौके पर पहुंच कर ट्रक को खुलवाया गया, तो ट्रक में एप्पी फिज्ज् और मैंगो फ्रूटी के बीच में शराब छिपा कर रखी गयी थी. इसके बाद शराब से भरे कंटेनर को जब्त कर लिया गया.
क्या कहते हैं एसपी
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और खड़े ट्रक को खुलवाया तो मैंगों व एप्पी के बीच भारी मात्रा में शराब कंटनेर में रखा गया था. इसके बाद कंटेनर सहित शराब को जब्त कर लिया गया. वहीं गाड़ी किसकी है और कौन यहां पर लाया है, इसकी जांच की जा रही है. इस मामले में जो भी दोषी होगा, कार्रवाई तय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement