रजौली : सोमवार को पकड़े गये दो नक्सलियों को पुलिस ने कड़ी पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने कहा की हार्डकोर नक्सली प्रद्युम्न शर्मा के दो सहयोगियों को एसटीएफ ने रजौली बाइपास से सौ मीटर दूर स्थित खेत से एसटीएफ ने औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के रामडीह निवासी गौरव कुमार व एक अन्य के साथ दबोचा था.
Advertisement
नक्सली प्रद्युम्न के दो सहयोगियों को भेजा जेल
रजौली : सोमवार को पकड़े गये दो नक्सलियों को पुलिस ने कड़ी पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने कहा की हार्डकोर नक्सली प्रद्युम्न शर्मा के दो सहयोगियों को एसटीएफ ने रजौली बाइपास से सौ मीटर दूर स्थित खेत से एसटीएफ ने औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र […]
सिरदला थाना क्षेत्र के संपतबिगहा, खरौंध टोला निवासी सहदेव यादव व एक अन्य को एसबीआइ रजौली के पास दो लाख 47 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया था. नक्सलियों की बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली थी. चारों की गिरफ्तारी के बाद एएसपी अभियान कुमार आलोक ने सोमवार को थाने पर उससे कड़ी पूछताछ की थी. पूछताछ के दौरान लेवी की रकम दो लाख 47 हजार रुपये सहदेव यादव से लेने के लिए गौरव कुमार के रजौली आने की पुष्टि हुई थी.
इसके बाद नक्सली प्रद्युम्न शर्मा के रिश्तेदार गौरव कुमार व सहदेव यादव को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में नवादा जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गौरव के पास से नक्सल गतिविधियों से जुड़े कई अहम दस्तावेज भी पुलिस को हाथ लगा है.
इन्होंने बताया कि दोनों नक्सलियों के विरुद्ध रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसडीपीओ संजय कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर इन दोनों की गिरफ्तारी गणेश शंकर विद्यार्थी के मोटर पंप के पास से हुई है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी प्रद्युम्न शर्मा के लेवी के रुपये का लेन-देन होने वाला है. सूचना के आलोक में एएसपी अभियान कुमार आलोक के नेतृत्व में एसटीएफ, एसएसबी और पुलिस की एक टीम बनायी गयी और छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही पुलिस ने कहा िक आगे भी नक्सली के खिलाफ छापेमारी जारी रहेगी.
कौन है हार्डकोर नक्सली गौरव ?
प्रद्युम्न शर्मा के बड़े भाई प्रमोद शर्मा के साले का बेटा है गौरव, जो जहानाबाद के हुलासगंज थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव में हार्डकोर नक्सली प्रद्युम्न शर्मा के यहां रह कर उसका काम देखता है. मूल रूप से गौरव औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के रामडीह गांव का निवासी है. सूत्र के मुताबिक प्रमोद शर्मा की पत्नी शांति देवी अपने भतीजे को अपने साथ ही रखती है.
प्रद्युम्न शर्मा के इशारे पर कई जगहों से लेवी के रुपये वसूल कर अपनी बुआ शांति देवी तक पहुंचाता है. गौरव एक पढ़ा-लिखा युवक है. मगध क्षेत्र में किसी भी जगह नक्सली और पुलिस की मुठभेड़ होती हैं, तो उसका सारा डिटेल निकाल कर हार्डकोर नक्सली प्रद्युम्न शर्मा तक इसका मैसेज पहुंचाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement