9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबेरियन प्रवासी पक्षियों के आने से गुलजार हो रहा शहर

नवादा : हजारों किलोमीटर की यात्रा करके साइबेरियन पक्षियों के जोड़े शहर के विभिन्न पेड़ों पर अपना डेरा जमाये दिख रहे हैं. जून से सितंबर महीने तक प्रजनन काल में हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर यह प्रवासी पक्षी यहां आते हैं.साइबेरियन कंट्री में इन दिनों तापमान में भारी गिरावट होने की वजह से यह […]

नवादा : हजारों किलोमीटर की यात्रा करके साइबेरियन पक्षियों के जोड़े शहर के विभिन्न पेड़ों पर अपना डेरा जमाये दिख रहे हैं. जून से सितंबर महीने तक प्रजनन काल में हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर यह प्रवासी पक्षी यहां आते हैं.साइबेरियन कंट्री में इन दिनों तापमान में भारी गिरावट होने की वजह से यह पक्षी यहां सहवास करने के लिए आते हैं और अंडे देने के बाद अपने बच्चों की देखभाल करते हैं. अगस्त-सितंबर महीने में यहां से सभी अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाते हैं. सबसे खास बात यह है कि ये सभी पक्षी उसी वृक्ष पर अपना डेरा डालते हैं जो सरकारी कार्यालय परिसर या सरकारी आवास में लगे होते हैं.

पक्षी की मूल प्रजाति है ओपन बिल स्टार्क
हर साल आने वाला साइबेरियन पक्षी का मूल नाम ओपन बिल स्टार्क है. इनके आने से पक्षी विहार जैसा लगता है. समाहरणालय, नगर पर्षद, जिला पर्षद, अनुमंडल कार्यलय, साहेब कोठी मंदिर आदि क्षेत्रों में यह पक्षी स्वतंत्रता के साथ रहते व उड़ते दिखते हैं. पेड़ों से समूहों में उड़ान भरने वाले इन पक्षियों को देखना काफी आकर्षक लगता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें