29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिजिटल विस्तार से ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा हुई सुलभ

नवादा : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की डिजिटल कार्य पद्धति से ग्रामीण क्षेत्रों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में आसानी हुई है. देश के बड़े भाग में अपना नेटवर्क रखनेवाले डाकघर को डिजिटल बनाते हुए आधुनिकता के साथ जोड़ा जा रहा है. एक जुलाई 2015 को प्रधानमंत्री ने पोस्ट ऑफिस के डिजिटल सेवाओं की […]

नवादा : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की डिजिटल कार्य पद्धति से ग्रामीण क्षेत्रों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में आसानी हुई है. देश के बड़े भाग में अपना नेटवर्क रखनेवाले डाकघर को डिजिटल बनाते हुए आधुनिकता के साथ जोड़ा जा रहा है. एक जुलाई 2015 को प्रधानमंत्री ने पोस्ट ऑफिस के डिजिटल सेवाओं की शुरुआत की थी. आज एक ही छत के नीचे कई प्रकार की सेवाओं को देने का प्रयास डाकघर कर रहा है.

कंप्यूटरीकृत करके आधुनिक बैंकिंग सेवाओें का लाभ ग्राहकों को दिया जा रहा है. डाक मंडल के 298 ग्रामीण डाक शाखाओं में डाककर्मियों को हैंड डिवाइस दिया गया है. बैंकों द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाएं दी जाती है. पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम पीएफएमएस के माध्यम से सभी प्रकार के सब्सिडी, डीबीटी भुगतान के लिए राज्य सरकार ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक को अधिकृत किया है.
सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे बैंक खाते में
सरकारी राशि के भुगतान के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक को वित्त विभाग से मान्यता मिलने के बाद अब सभी राज्य सरकार के सभी प्रकार के अनुदान व योजनाओं की राशि पेमेंट बैंक के माध्यम से मिल रहा है.
डाक अधीक्षक रंधीर कुमार ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भारतीय भुगतान निगम से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है. अत: इस बैंक में खाता खोलते ही यह खाता डीबीटी के लिए स्वत: अधिकृत हो जाता है. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक और इसके मोबाइल एप के माध्यम से बिलों का ऑनलाइन पेमेंट, डीटीएच, मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल जमा करने, आरटीजीएस आदि सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा.
जुलाई में अब तक खुले 2038 खाते
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के 2038 बैंक खाते जुलाई महीने में अब तक खोले गये हैं. डाक अधीक्षक ने कहा कि डीबीटी व सभी प्रकार के सब्सिडी का लाभ अब शहरी व ग्रामीण लाभुकों को इसी बैंक खाता के माध्यम से मिल पायेगी. जिले में अब तक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के 24198 खाता खोले गये हैं. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के मैनेजर बृजकिशोर कुमार ने बताया कि डायरेक्ट बेनिफिशरी ट्रांस्फर डीबीटी की सुविधा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से मिलनी शुरू हो गयी है.
पूर्व में सरकार की ओर से मिलनेवाली योजनाओं की राशि बैंकों में ही संभव हो पाता था. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से यह सुविधा अब ग्रामीण स्तर के डाकघरों में भी मिल रहा है. देशभर में एक लाख 60 हजार डाकघर बैंक व तीन लाख डाकियाओं को बैँकिंग कीट देकर ग्राहकों को सेवा दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें