नवादा : सरकार की गलत नीति और ड्रग इंस्पेक्टर के तानाशाही रवैये के खिलाफ दवा विक्रेता संघ ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है. नवादा जिला दवा विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष बीके राय के नेतृत्व में सोमवार को पुरानी हाट पर से जुलूस निकाला गया. जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पहुंच सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी किया. जिला अध्यक्ष श्री राय ने कहा कि यह तो सांकेतिक जुलूस है.
Advertisement
दवा विक्रेता संघ ने सरकार के खिलाफ फूंका आंदोलन
नवादा : सरकार की गलत नीति और ड्रग इंस्पेक्टर के तानाशाही रवैये के खिलाफ दवा विक्रेता संघ ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है. नवादा जिला दवा विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष बीके राय के नेतृत्व में सोमवार को पुरानी हाट पर से जुलूस निकाला गया. जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए […]
अगर सरकार हमलोगों की मांग नहीं मानती है तो एक सितंबर से नवादा ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के सभी दवा विक्रेता अपनी-अपनी दुकानें बंद कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे. प्रदर्शन के बाद संघ के प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से मिलकर ज्ञापन सौपा. इसमें अंग्रेजों के जमाने से प्रतिपादित नियम खुदरा दवा में फार्मासिस्ट की अनिवार्यता से उत्पन्न स्थिति से अवगत कराया गया है.
इस समस्या के समाधान के लिए दवा विक्रेता संघ वर्षों से केंद्र व राज्य सरकार को लिखित रूप से ज्ञापन देकर अथवा प्रतिनिधि मंडल के साथ मिलकर लगभग सभी सरकारों से सभी स्तरों पर आग्रह करते रहे है कि जब बिहार में औषधि नियंत्रण, प्रशासन द्वारा जारी अनुज्ञप्ति के तुलना में फार्मासिस्ट की उपलब्धता बहुत ही कम है तो इस कानून का पालन तभी संभव है, जब दुकानों के अनुरूप फार्मासिस्ट की उपलब्धता किया जाय.
लेकिन आज तक इसका कोई निदान नहीं किया गया, बल्कि उल्टे इस समस्या के नाम पर दवा दुकानदारों को प्रताड़ित व शोषण करने का काम पिछले एक वर्ष से विभाग द्वारा किया जा रहा है. इसके अलावा ज्ञापन में अन्य मुद्दा भी शामिल है. इस मौके पर सचिव अनिल प्रसाद, कोषाध्यक्ष भोला प्रसाद, उपाध्यक्ष राजेश कुमार, संयुक्त सचिव योगेन्द्र कुमार तथा संगठन सचिव ज्योतिष कुमार सहित सैकड़ों दवा दुकानदार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement