11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहन की परीक्षा देता भाई पकड़ाया, दूसरे मामले में चचेरा भाई दे रहा था परीक्षा

नवादा नगर : बहन के बदले में परीक्षा देते हुए भाई को पकड़ा गया है. इसी प्रकार अपने चचेरे भाई के बदले में परीक्षा देते एक युवक को अधिकारियों ने पकड़ा. पार्ट वन की परीक्षा में सोमवार को सीताराम साहु परीक्षा सेंटर पर नरहट के ललन कुमार को अपनी बहन मालती कुमारी के बदले में […]

नवादा नगर : बहन के बदले में परीक्षा देते हुए भाई को पकड़ा गया है. इसी प्रकार अपने चचेरे भाई के बदले में परीक्षा देते एक युवक को अधिकारियों ने पकड़ा. पार्ट वन की परीक्षा में सोमवार को सीताराम साहु परीक्षा सेंटर पर नरहट के ललन कुमार को अपनी बहन मालती कुमारी के बदले में परीक्षा देते हुए पकड़ा गया.

इसी प्रकार से रजौली के छपरा के सन्नी कुमार को अपने चचेरे भाई आर्यन राज के बदले में परीक्षा देते पकड़ा गया. नगर थाना में पकड़कर दोनों फर्जी परीक्षार्थियों को लाया गया. पुलिस अधिकारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि सेंटर से सूचना मिलने के बाद इन दोनों फर्जी विद्यार्थियों को पकड़ कर थाना लाया गया है.
परीक्षा में अपनी बहन के बदले परीक्षा देते ललन कुमार तथा चचेरे भाई के बदले में परीक्षा देते सन्नी कुमार को पकड़ा गया है. इन दोनों को जेल भेजा जायेगा. जानकारी हो कि शुक्रवार को जिला के एसकेएम कॉलेज से प्रश्नपत्र का फटा पैकेट मिलने के बाद यूनिवर्सिटी में 28 व 29 जून को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. पार्ट वन की परीक्षा के संचालन में जिला प्रशासन की खास भूमिका नहीं होती है.
यूनिवर्सिटी द्वारा तय उड़नदस्ता टीम तथा परीक्षा केंद्र प्रशासन के स्तर पर शांतिपूर्ण परीक्षा के संचालन का भार होता है. इसका नतीजा है कि प्रश्न पत्र वायरल होने की संभावना, नकल के लिए चीट, पूर्जा की बात तो दूर गेस पेपर पासपोर्ट आदि ले जाने, सेंटरों पर क्षमता से अधिक विद्यार्थियों का सेंटर बनाये जाने के कारण सही से मॉनीटरिंग नहीं होने की समस्या हो रही है. बहन के बदले में भाई के परीक्षा देने का मामला प्रकाश में आने के बाद यूनिवर्सिटी के द्वारा लिये जाने वाली परीक्षा व्यवस्था की पोल खुल गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें