13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलाशय में मिली अज्ञात युवक की लाश, हत्या की आशंका

रजौली : हरदिया पंचायत अंतर्गत फुलवरिया जलाशय के पानी की सतह पर गुरुवार को तैर रहे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जलाशय से बरामद कर जांच शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार, फुलवरिया जलाशय में मछली पकड़ने वाले मछुआरे […]

रजौली : हरदिया पंचायत अंतर्गत फुलवरिया जलाशय के पानी की सतह पर गुरुवार को तैर रहे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जलाशय से बरामद कर जांच शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार, फुलवरिया जलाशय में मछली पकड़ने वाले मछुआरे सुबह-सुबह जब जलाशय में डाले गये जाल को निकालने पहुंचे, तो पानी की सतह पर एक अज्ञात युवक का शव को तैरते हुए देखा.

शव मिलने की खबर मिलने के बाद आसपास के गांवों के लोग भी जुट गये. ग्रामीणों द्वारा दी गयी सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार व एसआइ रामनाथ सिन्हा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. शव को पुलिस ने जलाशय से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज कर सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है.
हालांकि, अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. अज्ञात शव की सूचना पर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी और मौके पर काफी भीड़ जमा हो गयी. मृतक युवक के कपड़ों से कोई भी सामग्री नहीं मिली है. हालांकि, शरीर में कई जगहों पर चोट के निशान हैं. इस कारण कयास लगाए जा रहे हैं कि अज्ञात लोगों द्वारा युवक की हत्या की गयी है.
युवक के शरीर पर चोट का निशान देख कर यह कहा जा रहा है कि हत्या के पूर्व युवक के साथ जमकर मारपीट की गयी होगी. शव काफी फूला हुआ था. उससे काफी दुर्गंध आ रही थी. ऐसा लग रहा था जैसे युवक की दो-तीन दिनों पूर्व हत्या कर उसे पानी में फेंक दिया हो. ज्ञात हो कि, गत वर्ष 26 अप्रैल, 2018 को एक युवक की लाश जलाशय में तैरते मिली थी. युवक की पहचान हरदिया गांव निवासी विक्षिप्त युवक मिथिलेश कुमार उर्फ भगत जी के रूप में की गयी था. इस तरह प्रत्येक वर्ष जलाशय में तैरते शव मिलने से गांव जवार के लोग आशंकित हैं.
क्योंकि, जलाशय के रास्ते ही नाव के सहारे जंगलों में बसे दर्जनों गांवों के ग्रामीण रोजाना आते और जाते हैं. इन्हें भी भय सताता रहता है कि कहीं इसी तरह उनके साथ भी किसी प्रकार की अनहोनी घटना न हो जाये. प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया गया है. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें