29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन को हर वर्ष हो रहा लाखों के राजस्व का नुकसान

चेनारी : प्रखंड क्षेत्र के चेनारी मल्हीपुर तेलारी उगहनी सहित कई ऐसे गांव हैं जहां से सवारी वाहनों का परिचालन होता है और उस स्टैंड का मालिक वहां के दबंग व्यक्ति होते हैं. उन्हीं के द्वारा सवारी वाहनों का परिचालन किया जाता है और राशि वसूल भी उन्हीं के द्वारा की जाती है. इस कारण […]

चेनारी : प्रखंड क्षेत्र के चेनारी मल्हीपुर तेलारी उगहनी सहित कई ऐसे गांव हैं जहां से सवारी वाहनों का परिचालन होता है और उस स्टैंड का मालिक वहां के दबंग व्यक्ति होते हैं. उन्हीं के द्वारा सवारी वाहनों का परिचालन किया जाता है और राशि वसूल भी उन्हीं के द्वारा की जाती है.

इस कारण जिला प्रशासन को हर वर्ष लाखों रुपये का चूना लगता है. अगर स्टैंडों की हर वर्ष नीलामी की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाये, तो प्रखंड के राजस्व में काफी बढ़ोतरी हो सकती है. अकेले प्रखंड में ही लगभग आधा दर्जन से अधिक बस स्टैंड संचालित स्थानीय व्यक्ति के द्वारा किया जाता है. जहां से विभिन्न गांव से लेकर सासाराम, कुदरा, वाराणसी भभुआ मोहनिया,दुर्गावती,चैनपुर तक बड़े और छोटे वाहन चलाये जाते हैं .
प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड में ही सात छोटे बड़े वाहनों का स्टैंड है, जहां से सासाराम, कुदरा, वाराणसी, मोहनिया, भभुआ, चैनपुर, दुर्गावती सहित आसपास के गांवों में जाने के लिए सवारी गाड़ियां जाती हैं. जिस पर प्रशासन की तरफ से कोई रोक नहीं है.ना ही किसी विभाग के द्वारा पूछताछ की जाती है की इन स्टैंडों का संचालन किसके आदेश पर किया जा रहा है.
इन स्टैंडों को संचालित कर गिने चुने लोग मालामाल हो रहे हैं.अवैध स्टैंड संचालन में स्थानीय लोग दबे जुबान से यहां तक कहते हैं कि जितने भी स्टैंड संचालित किए जा रहे हैं उसमें अधिकारियों की भी मिलीभगत है.यही कारण है कि अवैध स्टैंड का संचालन भय मुक्त होकर जोरशोर से चलाया जाता है.संचालित स्टैंड से संबंधित जानकारी जब अंचलाधिकारी रविंद्र कुमार से ली गई तो बताया कि सवारी गाड़ी स्टैंड की नीलामी परिवहन विभाग के द्वारा की जाती है. हम लोगों के अधिकार क्षेत्र से बाहर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें