30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात में भी रोशनी से चमकेंगी शहर की सड़कें और गलियां

नवादा नगर : शहर में रोशनी के लिए सड़कों पर लाइट लगाये जा रहे हैं. नगर पर्षद क्षेत्र के 33 वार्डों के सभी प्रमुख सड़कों व संपर्क पथ, गलियों आदि में पोलों पर यह लाइट लगाये जा रहे हैं. नगर पर्षद की देखरेख में पुरे क्षेत्र में यह लाइट लगनी है. शहर के वार्डों में […]

नवादा नगर : शहर में रोशनी के लिए सड़कों पर लाइट लगाये जा रहे हैं. नगर पर्षद क्षेत्र के 33 वार्डों के सभी प्रमुख सड़कों व संपर्क पथ, गलियों आदि में पोलों पर यह लाइट लगाये जा रहे हैं. नगर पर्षद की देखरेख में पुरे क्षेत्र में यह लाइट लगनी है. शहर के वार्डों में सर्वे के अनुसार पोलों पर लाइट लगायी जा रही है. भारत सरकार की एजेंसी ईईएसएल के माध्यम से यह कार्य किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार लगभग 3 हजार सार्वजनिक स्थानों पर लाइट लगाया जाना है.

एजेंसी के माध्यम से हो रहा काम : पूर्व के दिनों में वार्ड स्तर पर लाइट लगाये जाते थे. लेकिन इस बार शहरी विकास विभाग के द्वारा चयनित एजेंसी के माध्यम से पुरे क्षेत्र में लाइट लगाया जा रहा है. जिला में हो रहे कामों की निगरानी का जिम्मा नप को दिया गया है. मुख्य सड़क के अलावे संपर्क पथ, गली मुहल्लों आदि में भी बल्ब लगेंगे.
मनचाही स्थान पर लाइट लगाने में हो रही परेशानी : वार्ड क्षेत्र में जनप्रतिनिधि के रूप में चुनकर आये पार्षदों को अपनी पसंद के क्षेत्रों में लाइट लगवाने में परेशानी हो रही है. शायद यही कारण है कि वार्ड एक से तीन में जहां लाइट लगाया जा रहा है वहां के वार्ड पार्षद कार्य से संतुष्ट नहीं दिख रहे हैं. वार्ड तीन के पार्षद ने कई स्थानों पर खराब लाइट लगाये जाने का आरोप भी लगाया है.
24 से 110 वाट के लगायी जा रही लाइट : भारत सरकार की एजेंसी ईईएसएल के तहत जिला में तीन हजार से अधिक लाइट लगाये जाने हैं. एजेंसी के अधिकारी द्वारा दिये गये जानकारी के अनुसार कार्य शुरू किये जाने के पूर्व हर स्तर पर सर्वे कराये गये हैं. इसी सर्वे रिर्पोट के आधार पर लाइट लगाये जा रहे हैं. मुख्य सड़कों पर 110 वाट, मुख्य संपर्क पथ पर 70 वाट, संपर्क पथ पर 45 वाट तथा गलियों आदि में 24 वाट के लाइट लगाये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें