नवादा नगर : हरिश्चंद्र स्टेडियम को दुधिया रोशनी से उजाला करने की तैयारी नगर विकास विभाग के द्वारा किया गया है. शहर के बीचों-बीच बने हरिश्चंद्र स्टेडियम जिला का एकमात्र बड़ा खेल मैदान है.
Advertisement
हरिश्चंद्र स्टेडियम का दिखेगा आधुनिक लुक
नवादा नगर : हरिश्चंद्र स्टेडियम को दुधिया रोशनी से उजाला करने की तैयारी नगर विकास विभाग के द्वारा किया गया है. शहर के बीचों-बीच बने हरिश्चंद्र स्टेडियम जिला का एकमात्र बड़ा खेल मैदान है. केंद्र व राज्य सरकार की मदद से लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से स्टेडियम को आधुनिक रूप देते हुए खिलाड़ियों […]
केंद्र व राज्य सरकार की मदद से लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से स्टेडियम को आधुनिक रूप देते हुए खिलाड़ियों की सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. इसी क्रम में डीएम कौशल कुमार के विशेष प्रयास से नगर विकास विभाग के द्वारा हरिश्चंद्र मैदान परिसर में 42 हाइ पावर लाइट लगाया जा रहा है. बिजली कनेक्शन से जुड़ने के बाद परिसर में लगाये जाने वाले इन बल्बों की रोशनी निश्चित ही पूरे परिसर को नया व भव्य रूप देगा.
डीएम ने किया निरीक्षण : बुधवार को डीएम कौशल कुमार हरिश्चंद्र स्टेडियम पहुंचे और अब तक किये गये कामों का निरीक्षण किया तथा संबंधित जरूरी सुझाव दिया. उन्होंने रोशनी करने के लिए लगाये जाने वाले बल्ब की क्वालिटी को देखा तथा शीघ्र काम पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि स्टेडियम को शानदार लुक देने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है. विभाग के द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों के बारे में डीएम ने जानकारी लिया.
जिला प्रभारी मंत्री करेंगे शुरुआत
रोशनी के लिए लगाये जाने वाले सिस्टम की शुरुआत प्रभारी मंत्री के द्वारा किया जाना है. संबंधित अधिकारी ने कहा कि मैदान के चारों तरफ बाउंड्री बाल तथा गेट निर्माण पूरा कर लिया गया है. मिट्टी भराई के पहले चरण के बाद बरसात शुरू होने पर मैदान में घास लगाया जायेगा. खेल मैदान में घास उगाने का इंतजाम किया जा रहा है. बरसात के बाद दोबारा दो से तीन फुट मिट्टी स्टेडियम में डाला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement