8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गर्मी ने जल संरक्षण के काम को किया प्रभावित

नवादा : भीषण गर्मी व लू ने जल संरक्षण के लिए बारिश के पूर्व बनाये जाने वाले सोक पिट के निर्माण कार्य को प्रभावित किया है. भयंकर लू को देखते हुए डीएम कौशल कुमार के द्वारा मनरेगा के तहत होने वाले सभी निर्माण कार्यों को बंद करने का आदेश दिया है. लोगों को गर्मी के […]

नवादा : भीषण गर्मी व लू ने जल संरक्षण के लिए बारिश के पूर्व बनाये जाने वाले सोक पिट के निर्माण कार्य को प्रभावित किया है. भयंकर लू को देखते हुए डीएम कौशल कुमार के द्वारा मनरेगा के तहत होने वाले सभी निर्माण कार्यों को बंद करने का आदेश दिया है. लोगों को गर्मी के कारण होने वाली परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया है.
भू जल संकट से जुझ रहे 25 जिलों को जिला में अत्यंत प्रभावित पंचायत मानते हुए जल संकट दूर करने के कई उपाय किये गये हैं. इसके अलावे मनरेगा के तहत वर्षा जल को बचाने के लिए अपने-अपने घरों के पानी को बाहर गिराने के बजाय सोक पिट बनाकर उसी में गिराया जाना है. इस प्रक्रिया से घर के पानी को बर्बाद होकर सीधे नाली में गिराने की बजाय वाटर लेवल को रिचार्ज करने में उपयोग किया जा सकता है. लेकिन डीएम के आदेश के बाद यह काम रूक गया है.
21 हजार सोक पिट बनाने का है लक्ष्य
जिला के सभी 187 पंचायतों में एक-एक सौ सोक पिट बनाने का लक्ष्य रखा गया है. सोक पिट बनाने में अधिकतम सात दिनों का समय लगता है. गर्मी को देखते हुए काम को बंद करने अथवा सुबह 10 बजे के पहले तथा शाम 5 बजे के बाद काम को करने की सलाह दिया गया है.
वर्षा जल को बचाना जरूरी: वर्षा के जल को बचाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा कई प्रकार की पहल शुरू की गयी है. मनरेगा के तहत होने वाले इन कामों को फिलहाल रोकने का आदेश दिया गया है. ध्यान रहे की गर्मी के असर से जिला में दर्जनों की मौत हो गयी है जबकि बेहतर ईलाज के लिए 30 से अधिक मरीजों को रेफर किया गया है. सदर अस्पताल में 40 से अधिक मरीजों का ईलाज हो रहा है. स्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
मनरेगा के सभी कामों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. कहीं पर भी मनरेगा के तहत काम नहीं किया जा रहा है. कुछ जरूरी कामों को सुबह 10 से पहले तथा शाम में 5 बजे के बाद पुरा करने को कहा गया है. लोगों की सुरक्षा को लेकर यह खास आदेश जारी हुआ है.
सावन कुमार, डीडीसी
सोक पिट निर्माण से जुड़ी मुख्य बातें
निर्माण की प्राक्कलित राशि 4568
मानव दिवस 7 दिन
सामग्री की राशि 3349 रुपये
सोक पिट निर्माण के भूमि 3.5 फुट ब्यास के गोलाई तथा गहराई 5 फुट
सोक पिट पूरा करने में लगने वाला अधिकतम समय 7 दिन
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel