14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा में धारा 144 लागू लोकसेवकों की छुट्टियां रद्द

नवादा नगर : जिला में प्रशासन हाइ अलर्ट जारी करते हुए सभी अधिकारियों व कर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है. पदाधिकारी व कर्मियों को अपने-अपने मुख्यालय में बने रहने का आदेश जारी किया गया है. किसी भी स्थिति में डीएम की अनुमति बिना मुख्यालय नहीं छोड़ना है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा भीषण […]

नवादा नगर : जिला में प्रशासन हाइ अलर्ट जारी करते हुए सभी अधिकारियों व कर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है. पदाधिकारी व कर्मियों को अपने-अपने मुख्यालय में बने रहने का आदेश जारी किया गया है. किसी भी स्थिति में डीएम की अनुमति बिना मुख्यालय नहीं छोड़ना है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा भीषण गर्मी व लू के प्रकोप से बचने के लिए जनहित में जारी एडवाइजरी का अधिक से अधिक प्रचार करने को कहा गया है.

जिला में मनरेगा के तहत चल रहे सभी मजदूरी वाले कामों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. धूप में मेहनत वाले कामों को नहीं करने का आदेश दिया गया है.
अपने- अपने क्षेत्र में सभी प्रकार के निर्माण कार्य को बंद करने का आदेश डीएम ने दिया है. प्रखंड से लेकर गांव स्तर तक प्रचार-प्रसार के माध्यम से सुनिश्चित किया जाये कि आमजन 10 बजे से शाम चार बजे तक अपने-अपने घरों से अकारण बाहर नहीं जायें. यदि बाहर जायें तो सुरक्षा के सभी उपाय जरूर करें.
शिक्षा विभाग के लिए जारी आदेश
जिला में संचालित नर्सरी से इंटर स्तर तक के सभी स्कूलों में पठन-पाठन को बंद करने का आदेश दिया गया. सरकारी या निजी कोई स्कूल संचालक इस आदेश का उल्लंघन करता है तो सीधे एफआइआर होगी. जिला में संचालित कोचिंग व ट्युशन सेंटरों में सुबह 10 से शाम चार बजे तक किसी प्रकार के क्लास का संचालन नहीं करने का आदेश दिया गया है.
आइसीडीएस के लिए जारी आदेश
जिले में संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. डीएम के जारी आदेश के अनुसार किसी भी केंद्र का संचालन अगले आदेश के पहले नहीं करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें