13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस कर रही रंगदारी व डीटीओ ऑफिस में मांगे जा रहे छह हजार

नवादा नगर : प्रशासन के द्वारा सुविधाएं नहीं देकर केवल ई-रिक्शा चालकों का शोषण करने, कई स्थानों पर रंगदारी लिये जाने आदि मांगों को लेकर ई-रिक्शा चालक संघ के द्वारा 11 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की गयी. डीएम को ज्ञापन देते हुए रिक्शा चालकों ने कहा कि गरीब परिवारों के लोग […]

नवादा नगर : प्रशासन के द्वारा सुविधाएं नहीं देकर केवल ई-रिक्शा चालकों का शोषण करने, कई स्थानों पर रंगदारी लिये जाने आदि मांगों को लेकर ई-रिक्शा चालक संघ के द्वारा 11 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की गयी. डीएम को ज्ञापन देते हुए रिक्शा चालकों ने कहा कि गरीब परिवारों के लोग किसी तरह से उधार लेकर ई-रिक्शा खरीदें हैं, लेकिन पुलिस के द्वारा डंडा चलाकर कभी लाइसेंस तो कभी रंगदारी के नाम पर वसूली किया जा रहा है. लाइसेंस बनाने में दलाली हो रही है. डीटीओ ऑफिस के बिचौलियों द्वारा लाइसेंस के लिए छह हजार रुपये मांगे जा रहे हैं.

डीलरों का भी मिल रहा साथ
ई-रिक्शा चालकों के साथ इसके विक्रेताओें के द्वारा भी आंदोलन को सर्मथन किया जा रहा है. डीलरों ने कहा कि गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के नाम पर नाजायज वसूली हो रही है. घूस नहीं दिये जाने पर गाड़ी का कागजात तैयार नहीं किया जाता है. इसी का नतीजा है कि जांच में कई बार बिना कागजात के गाड़ी पकड़े जा रहे हैं.
अवैध रूप से होती है वसूली
शहर में तीन नंबर बस स्टैड, भगत सिंह चौक, रेलवे स्टेशन, पार नवादा आदि स्थानों पर एजेंटी के रूप में नाजायज वसूली किया जाता है. रंगदारी के रूप में 10 से 20 रुपये प्रति ई-रिक्शा की वसूली किया जाता है. लोगों ने प्रशासन से इन गड़बड़ियों पर रोक लगाते हुए नियमानुसार काम किये जाने की मांग किया. लोगों ने कहा कि जब तक मांगें पुरी नहीं होती है ई-रिक्शा शहर में नहीं चलेगी.
मुख्यमंत्री को भी भेजा ज्ञापन
ई-रिक्शा चालक सुबोध कुमार, दीपक कुमार, शैलेंद्र यादव, मोहम्मद अमिश, दशरथ कुमार, अनुज कुमार, अवधेश कुमार, पिंटू साव, अर्जुन मिस्त्री, दीपक यादव, प्यारे चौहान, अरुण कुमार ने उक्त समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है.
पकड़े गये ई-रिक्शे को छोड़ने की मांग
पिछले दिनों डीटीओ कार्यालय के द्वारा किये गये कार्रवाई में कई ई-रिक्शा को जब्त करके थाने में लगाया गया है. लोगों ने आवेदन करते हुए कहा कि किसी तरह से उधार लेकर गरीब बेरोजगार युवकों द्वारा ई-रिक्शा खरीदा गया है. इसे यदि जब्त कर लिया जाता है तो उनके रोजी-रोटी का साधन समाप्त हो जाता है. लोगों ने सही निर्णय लेकर जब्त ई-रिक्शा हो छुड़ाने की मांग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें