गोविंदपुर : बिहार का कश्मीर कहा जानेवाले ककोलत कुंड में इन दिनों छिनतई की घटनाएं लगातार हो रही है. कई महिलाओं की चैन व कान का बाली को सोमवार को कुंड में कूदते ही झपट लिया गया. यह देख कई महिला कुंड में ही शोर-शराबा करने लगे.
Advertisement
हवलदार की पत्नी की छिनी चेन, एक महिला गिरफ्तार
गोविंदपुर : बिहार का कश्मीर कहा जानेवाले ककोलत कुंड में इन दिनों छिनतई की घटनाएं लगातार हो रही है. कई महिलाओं की चैन व कान का बाली को सोमवार को कुंड में कूदते ही झपट लिया गया. यह देख कई महिला कुंड में ही शोर-शराबा करने लगे. शोर शराबा सुनकर ककोलत में तैनात केयरटेकर के […]
शोर शराबा सुनकर ककोलत में तैनात केयरटेकर के सभी लोग कुंड को घेर लिया. इससे कान की बाली व चेन छीननेवाली महिला को पकड़ने की कोशिश की गयी. ऐसे में ही राजगीर में पुलिस विभाग के हवलदार मनोज कुमार की पत्नी की गला की चेन को कुंड में कूदते ही झपटा मार लिया गया. महिला द्वारा शोर-शराबा करने के बाद कुंड में सभी महिला को बारी-बारी से जांच पड़ताल किया गया. लेकिन, शक के आधार पर एक महिला को पकड़कर गोविंदपुर थाने को सौंप दिया गया.
पुलिस हिरासत में आयी महिला की पहचान जहानाबाद के एकंगरसराय के तिलहाड़ा बाजार के रहनेवाली लक्ष्मीनिया देवी पति जितेंद्र बेलदार के रूप में की गयी है. गोविंदपुर पुलिस ने मनोज कुमार के समक्ष महिला से पूछताछ किया गया. महिला ने चेन झपटने से इंकार कर दिया. बताया जाता है कि कई महिला दूसरे जिला से आकर छीना झपटी का काम ककोलत में लगातार 10 दिनों से किया जा रहा है. इससे काफी लोग परेशान हैं. इस संबंध में अभी तक आरोपित का पता नहीं चल सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement