पकरीबरावां : सोमवार को जिलाधिकारी के समीक्षात्मक बैठक के दौरान प्रखंड कार्यालय के समक्ष दर्जनों की संख्या में पहुंचे दिव्यांगों व वृद्धों को देखकर भड़क गये और बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार को खरी-खोटी सुनाते हुए आरटीपीएस कार्यालय पहुंच गये. अचानक जिलाधिकारी के आरटीपीएस कार्यालय पहुंचने के बाद आरटीपीएस कर्मियों में खलबली मच गयी.
Advertisement
प्रखंड कार्यालय में दिव्यांगों और वृद्धों को देख भड़के िजलािधकारी
पकरीबरावां : सोमवार को जिलाधिकारी के समीक्षात्मक बैठक के दौरान प्रखंड कार्यालय के समक्ष दर्जनों की संख्या में पहुंचे दिव्यांगों व वृद्धों को देखकर भड़क गये और बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार को खरी-खोटी सुनाते हुए आरटीपीएस कार्यालय पहुंच गये. अचानक जिलाधिकारी के आरटीपीएस कार्यालय पहुंचने के बाद आरटीपीएस कर्मियों में खलबली मच गयी. वहां उन्होंने […]
वहां उन्होंने विभिन्न प्रकार के पेंशन के लिए लिए जा रहे आवेदन की जांच की तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि एक जून से आवेदन लेने का कार्य प्रारंभ है. लेकिन, प्रखंड में मात्र 12 आवेदन ही लिये गये हैं. इससे स्पष्ट होता है कि लाभुकों को बार-बार घुमाया जा रहा है.
तदुपरांत उन्होंने सभी लाभुकों के आवेदन को स्वीकार करने का निर्देश दिया और कहा कि जिस किसी लाभुक के द्वारा आवेदन के साथ किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं दिये जाते हैं तो उन्हें बाद में जांच के दौरान उपलब्ध कराने का निर्देश दें, ना कि आवेदन को ही वापस कर दें. इस मौके पर उन्होंने कार्य में शिथिलता को लेकर बीडीओ व आरटीपीएस कर्मी को भी कारण बताओ नोटिस दे दिया. इस दौरान प्रखंड के कई लोगों ने अलग अलग शिकायतें भी दर्ज करायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement