पकरीबरावां : नि:शक्तता के राज्य आयुक्त डॉ शिवाजी कुमार ने पकरीबरावां प्रखंड मुख्यालय में रविवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान 16 पंचायतों से आये कई दिव्यांगों से बातचीत भी की. डॉ कुमार ने अधिकारियों व पंचायत सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक पंचायत के सचिव पांच-पांच दिव्यांगों का चयन कर प्रखंड कार्यालय में उपलब्ध कराये.
Advertisement
पंचायत सचिवों को मिला होमवर्क पांच-पांच दिव्यांगों की बनायेंगे सूची
पकरीबरावां : नि:शक्तता के राज्य आयुक्त डॉ शिवाजी कुमार ने पकरीबरावां प्रखंड मुख्यालय में रविवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान 16 पंचायतों से आये कई दिव्यांगों से बातचीत भी की. डॉ कुमार ने अधिकारियों व पंचायत सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक पंचायत के सचिव पांच-पांच दिव्यांगों का चयन कर […]
इसके पहले पंचायत स्तर पर दिव्यांगों की बैठक आयोजित करें. सूची प्राप्त होने के बाद प्रखंड स्तर पर बीडीओ बैठक आयोजित कर दिव्यांगों की समस्याओं को जिला तक पहुंचा दे. इसके बाद जिला मुख्यालय से बिहार सरकार व कार्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा. फिर विकलांगों की समस्या का निराकरण किया जायेगा.
डॉ कुमार ने उक्त कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया और कहा कि किसी भी सूरत में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द दिव्यांगों की सूची उपलब्ध कराये. इस मौके पर डॉ कुमार ने बैठक में मौजूद दिव्यांगों का भी हाल लिया. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख रेणु देवी, बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार, अंचलाधिकारी सुकरांत राहुल, प्रमुख प्रतिनिधि मनोज कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष श्यामसुंदर पासवान सहित सैकड़ों दिव्यांगों व पंचायत सचिव मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement