23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर कलशयात्रा आज

नरहट : प्रखंड के कोनिबर गांव में ग्रामीणों के सहयोग से नवनिर्मित एक मंदिर बनाया गया है. इसमें मां काली की भव्य प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित किया जाना है. यह जानकारी कोनिबर निवासी सह यज्ञ समिति के अध्यक्ष जितेंद्र पंडित ने दी. उन्होंने बताया कि मंदिर में मां काली की प्रतिमा का […]

नरहट : प्रखंड के कोनिबर गांव में ग्रामीणों के सहयोग से नवनिर्मित एक मंदिर बनाया गया है. इसमें मां काली की भव्य प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित किया जाना है. यह जानकारी कोनिबर निवासी सह यज्ञ समिति के अध्यक्ष जितेंद्र पंडित ने दी. उन्होंने बताया कि मंदिर में मां काली की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा व स्थापना के पावन अवसर पर तीन दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया है. यज्ञ का अनुष्ठान सोमवार से आरंभ होकर 12 जून बुधवार तक संपन्न होगा और 13 जून को भंडारा का आयोजन किया गया है.

यज्ञ स्थल पर हवनकुंड के साथ भव्य तरीके से कारीगरों द्वारा यज्ञ मंडप तैयार किया गया है. जितेंद्र पंडित ने बताया कि सोमवार को कलश यात्रा में गाजे बाजे के साथ 108 कुमारी कन्या व महिलाएं अपने अपने माथे पर कलश लेकर पैदल चलते हुए कोनिबर से कानूनगो बिगहा होते अंकरी पाण्डेय बीघा के पास तिलैया नदी पहुंचेगी, जहां ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नदी पूजन कर कलश में जलभरी कर यज्ञ मंडप में स्थापित किया जायेगा.
कोनिबर ग्रामवासियों ने यज्ञ के दौरान सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन से पुलिस बल की व्यवस्था करने की मांग की है. इसे लेकर यज्ञ समिति के अध्यक्ष जितेंद्र पंडित व सचिव अर्जुन पंडित ने शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चंद्रशेखर आजाद को लिखित आवेदन देकर लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति के साथ साथ सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने का अनुरोध किया है.
क्या कहते हैं एसडीओ
रजौली अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि कोनिबर में यज्ञ स्थल पर विधि व्यवस्था को लेकर दो मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कलश यात्रा जुलूस के आगे कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा नरहट राजीव रंजन व जुलूस के पीछे श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नरहट बागेश्वर पाठक के साथ एएसआई को पुलिस बलों के साथ लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें