नवादा नगर : सातवें आर्थिक गणना 2019 को सही तरीके से पूरा करने के लिए प्रखंडों से चयनित सांख्यिकी अधिकारियों के लिए दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. समाहरणालय के डीआरडीए सभागार में कार्यशाला का आयोजन जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अशोक कुमार चौधरी की अध्यक्षता में की गयी. जियो एप के माध्यम से अगले तीन महीनों में जिला भर में आर्थिक सर्वे करना है. 1977 से शुरू किये गये आर्थिक सर्वे का यह सातवां टर्म है. अधिकारियों ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को समझ कर आगे की कार्ययोजना बनाने में मदद मिलती है.
Advertisement
अर्थव्यवस्था के सही आकलन के लिए आर्थिक गणना जरूरी
नवादा नगर : सातवें आर्थिक गणना 2019 को सही तरीके से पूरा करने के लिए प्रखंडों से चयनित सांख्यिकी अधिकारियों के लिए दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. समाहरणालय के डीआरडीए सभागार में कार्यशाला का आयोजन जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अशोक कुमार चौधरी की अध्यक्षता में की गयी. जियो एप के माध्यम से अगले तीन महीनों में […]
जियो एप से होगा सर्वे
आर्थिक गणना ऑनलाइन जियो टैग के माध्यम से होगा. आर्थिक गणना करने के लिए किस प्रकार से डोर टू डोर जाकर सर्वे करना है. इसके बारे में गया से आये राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण पदाधिकारी निलेश कुमार ने विस्तार से जानकारी दी. प्रोजेक्टर के माध्यम से बारी-बारी से संबंधित आर्थिक गणना फार्म को भरने के लिए बताया गया. गया से आये वाल्मीकि राम ने आर्थिक गणना की उपयोगिता, इसकी शुरुआत आदि ने संबंधित जानकारी को शेयर किया.
आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मोबाइल एप के माध्यम से सर्वे करने के बारे में बतलाया गया. केंद्र सरकार की चयनित इकाई सीएससी के माध्यम से देश भर में गणना होनी है. सीएससी की जिला प्रबंधक प्रज्ञा सिन्हा कार्य में पूरा सहयोग करते दिखे. कार्यक्रम में जिला प्रबंधक अभिषेक सहित दर्जनों यूएलई मौजूद रहे. मंच का संचालन डॉ शंभु शरण ने किया. कार्यक्रम में जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार आदि मौजूद रहे. धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक कुमार ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement