28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय से पहुंचे मतगणना केंद्र, मतगणनाकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

नवादा नगर : लोकसभा व नवादा विधानसभा उपचुनाव के लिए तैनात होने वाले 537 मतगणना कर्मियों को आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. वोटों की गिनती 23 मई को केएलएस कॉलेज में होगी. मतगणना के दौरान किसी प्रकार की छोटी-छोटी गलतियां नहीं हो. इस पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया […]

नवादा नगर : लोकसभा व नवादा विधानसभा उपचुनाव के लिए तैनात होने वाले 537 मतगणना कर्मियों को आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया.

वोटों की गिनती 23 मई को केएलएस कॉलेज में होगी. मतगणना के दौरान किसी प्रकार की छोटी-छोटी गलतियां नहीं हो. इस पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया गया. सोमवार को ट्रेनिंग के दूसरे दिन भी से मतगणना में लगने वाले कर्मियों को तीन शिफ्टों में 50-50 के बैच में प्रशिक्षण दिया गया.
मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे मतगणना से जुड़े कर्मचारी : मतगणना के लिए सभी कर्मियों को परिचय पत्र उपलब्ध कराया जायेगा. पहचानपत्र के अलावे अपने साथ मोबाइल फोन आदि सामान ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी.
आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए सुबह छह बजे तक मतगणना कर्मियों को आने का निर्देश दिया गया है. 23 मई को मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होनी है. इसके लिए सभी कर्मी हर हाल में सुबह छह बजे तक अपने टेबुल पर अनिवार्य रूप से पहुंचने को कहा गया है. समय से पहुंच कर वोटों की गिनती करनी है.
पहले सर्विस वोटरों के वोट गिने जायेंगे : इवीएम से गणना शुरू होने के पहले सर्विस वोटर और ड्यूटी पर जाने वाले वोटरों के वोट गिने जायेंगे.
मतगणना में हर विधानसभा के लिए 14-14 टेबुल लगाये जायेंगे. पारदर्शिता रखते हुए प्रत्याशियों के एजेंटों को पूरी प्रक्रिया दिखाने का इंतजाम किया गया है.
मास्टर ट्रेनर दिखे सक्रिय : प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में दयानंद प्रसाद, अलखदेव यादव, शाहिद इकबाल, शशि कुमार प्रसाद, सुनील कुमार भारती, वीरेंद्र घोष, महेश कुमार व राम प्रवेश दिवाकर आदि प्रमुख रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें