नवादा नगर : भीषण गर्मी तथा लू के असर को देखते हुए छात्र हित में स्कूल बंद करने की अपील जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया. संघ के जिलाध्यक्ष बिन्देश्वरी प्रसाद सिंह, महासचिव बीके सिंह तथा वरीय उपाध्यक्ष अयोध्या पासवान ने डीएम को ज्ञापन देकर जिले के सभी प्राथमिक तथा मध्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को होने वाली परेशानी से अवगत कराया.
BREAKING NEWS
भीषण गर्मी में स्कूल बंद करने की मांग
नवादा नगर : भीषण गर्मी तथा लू के असर को देखते हुए छात्र हित में स्कूल बंद करने की अपील जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया. संघ के जिलाध्यक्ष बिन्देश्वरी प्रसाद सिंह, महासचिव बीके सिंह तथा वरीय उपाध्यक्ष अयोध्या पासवान ने डीएम को ज्ञापन देकर जिले के सभी प्राथमिक तथा मध्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को […]
शिक्षक नेताओं ने कहा कि भीषण गर्मी व लू के कारण स्कूल से लौटने में बच्चों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. शहर व ग्रामीण क्षेत्रो में जाम के कारण बच्चों काफी समय तक रास्ते में ही रूकना होता है.
छोटे बच्चे गर्मी के कारण बीमार भी हो रहे हैं. संघ के वरीय उपाध्यक्ष अयोध्या पासवान ने कहा कि रोजा तथा रमजान में कई छोटे बच्चे भी रोजा रखते हैं उनके सामने कठिनाई हो रही है. संघ के नेताओं ने प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के छोटे बच्चों की समस्याओं व सेहत को देखते हुए स्कूल बंद करने की स्वीकृति देने की मांग किया. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी ज्ञापन दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement