दुर्गावती : क्षेत्र के अति प्राचीन शक्तिपीठ मां कुलेश्वरी धाम में 21 व 22 अप्रैल को देवी जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसमें ख्याति प्राप्त कलाकारों का अद्भुत संगम होगा. इस दरम्यान आये कलाकार अपने गीत-नृत्य व संगीत से महोत्सव में समां बांधेंगे.
Advertisement
मां कुलेश्वरी महोत्सव में सूफी गायन से जमेगी महफिल
दुर्गावती : क्षेत्र के अति प्राचीन शक्तिपीठ मां कुलेश्वरी धाम में 21 व 22 अप्रैल को देवी जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसमें ख्याति प्राप्त कलाकारों का अद्भुत संगम होगा. इस दरम्यान आये कलाकार अपने गीत-नृत्य व संगीत से महोत्सव में समां बांधेंगे. महोत्सव आयोजन समिति के संस्थापक सदस्य सह मां कुलेश्वरी सांस्कृतिक कला […]
महोत्सव आयोजन समिति के संस्थापक सदस्य सह मां कुलेश्वरी सांस्कृतिक कला मंच के निदेशक व आकाशवाणी के ए ग्रेड के कलाकार डॉ विजय कपूर ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम तीन चरणों में होगा. प्रथम चरण में अंतरराष्ट्रीय कत्थक नृत्य के कलाकार डॉ विधि नागर का नृत्य, डॉ मांडवी सिंह के भाव नृत्य की प्रस्तुति होगी.
दूसरे चरण में निर्गुण सम्राट मदन राय व साथी कलाकारों द्वारा निर्गुण लोक गीत व लोक गायिका डॉ कुसुम पांडेय द्वारा सूफी संगीत की प्रस्तुति की जायेगी. तृतीय चरण में डॉ विजय कपूर द्वारा भजन, देवी गीत, गजल की शानदार प्रस्तुति होगी. वहीं दूसरे दिन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन किया गया है.
इसमें कवि श्रेष्ठ शेषनाथ सिंह, शरद जमशेदपुर, शंकर कैमूरी कैमूर, अहमद आजमी आजमगढ़, बादशाह प्रेमी देवरिया, साक्षी तिवारी इलाहाबाद, नरसिंह साह मिर्जापुर, मीरा तिवारी प्रतापगढ के अलावे मिथलेश गहमरी गाजीपुर सहित अन्य कवियों द्वारा काव्य पाठ होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement