नवादा : जिले के खरिजमा थाना क्षेत्र निवासी पेट्रोल पंप के मालिक अर्जुन पासवान के पुत्र को पुलिस ने दो देसी कट्टा व 3.15 बोर के कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. युवक को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आयी और पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस गुरुवार की सुबह गयी थी. वहां पर एक युवक की पुलिस से नोकझोंक हो गयी. शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने युवक की छानबीन की. पुलिस को पता चला कि युवक का नाम गौतम कुमार है. वह रोह प्रखंड के पूर्व मुखिया अर्जुन पासवान का पुत्र गौतम कुमार है. गौतम अपने पिता के पेट्रोल पंप का संचालन करता है. इसके बाद पुलिस गुरुवार की देर रात खरिजमा थाना क्षेत्र स्थित गौतम के घर पर पकड़ने गयी. इस दौरान पुलिस को गौतम की कमर से दो देसी कट्टा और 3.15 बोर के छह जिंदा कारतूस मिला. पुलिस ने गौतम को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आयी. गिरफ्तार युवक गौतम से पुलिस पूछताछ कर रही है.