नवादा : नवादा के भोजपुरी सिंगर गुलशन कुमार पर दहेज प्रताड़ना का आरोप उनकी पत्नी प्रीति कुमारी ने लगाया है. इस बाबत प्रीति ने थाने में एक आवेदन दे दिया है. उन्होंने पति समेत ससुर विजय सिंह, सास इंदू देवी सहित परिवार के अन्य लोगों पर भी मारपीट व हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है.
महिला थानाध्यक्ष बबीता सिन्हा ने बताया कि प्रीति के साथ काफी मारपीट की गयी है. उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. उसके आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस को दिये आवेदन में प्रीति ने उल्लेख किया है कि 2016 में गुलशन कुमार के साथ हुई शादी के बाद से ही ससुरालवाले दहेज के रूप में दो लाख रुपये की मांग कर प्रताड़ित करने लगे.