13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हज यात्रियों को आज दिया जायेगा प्रशिक्षण

नवादा : जिले के हज यात्रियों को हज पर जाने से पूर्व प्रशिक्षण दिये जाने की तैयारी की गयी है. मजलिसुल उलामा व उम्मत की ओर से नगर के पारनवादा गया रोड स्थित मिल्लत मुसाफिर खाना में यह प्रशिक्षण कैंप लगाया जायेगा. यह कैंप रोह के दारूउलुम फरिदिया की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही […]

नवादा : जिले के हज यात्रियों को हज पर जाने से पूर्व प्रशिक्षण दिये जाने की तैयारी की गयी है. मजलिसुल उलामा व उम्मत की ओर से नगर के पारनवादा गया रोड स्थित मिल्लत मुसाफिर खाना में यह प्रशिक्षण कैंप लगाया जायेगा.
यह कैंप रोह के दारूउलुम फरिदिया की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है. इसमें गुरुवार 14 मार्च को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक चलाया जायेगा.
संस्था के हज कन्वेयर हाजी सनाउल्लाह डुमरी ने बताया कि हाफिज अजीम उद्दीन नदवी, मौलाना अबु सालेह नदवी, मुफ्ती इसरायल कासमी, कारी अनवर जकी, अधिवक्ता मो समा, प्रो अतीक अहमद, मौलाना रजी अहमद, मौलाना अहसान आलम, मौलाना जहांगीर कादरी, मौलाना अजमल कादरी, मौलाना नौशाद जुबैर मलिक, मौलाना तैयब कासमी, हाफिज आरिफ हुसैन के द्वारा जानकारी दी जायेगी.
जिसमें हज के दौरान किन-किन बातों पर लोगों को अमल करना है इसकी जानकारी देते हुए अल्लाह के नसीहतों को भी बताया जायगा. इसमें संयोजक मुफ्ती इनायतुल्लाह कासमी, मो रिजवान, तल्लाह नैयर, अधिवक्ता रकीब खान, मास्टर एकराम, मास्टर जमाल, डॉ जावेद आदि लोग तैयारी में जुटे हैं. प्रशिक्षण कार्यक्रम सफल हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें