Advertisement
नाबार्ड पैक्स डिजिटल भुगतान को दें बढ़ावा
नवादा : नाबार्ड द्वारा को-ऑपरेटिव बैंक के प्रधान कार्यालय में गुरुवार को एक कार्यशाला का आयोजन हुआ. इसमें शाखा प्रबंधकों व पैक्स अध्यक्षों के लिए स्वयं सहायता समूह और संयुक्त देयता समूह के संबंध में जानकारी दी गयी. इस जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन रंजीत कुमार मुन्ना कर रहे थे. नाबार्ड के अधिकारी गंगेश कुमार […]
नवादा : नाबार्ड द्वारा को-ऑपरेटिव बैंक के प्रधान कार्यालय में गुरुवार को एक कार्यशाला का आयोजन हुआ. इसमें शाखा प्रबंधकों व पैक्स अध्यक्षों के लिए स्वयं सहायता समूह और संयुक्त देयता समूह के संबंध में जानकारी दी गयी.
इस जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन रंजीत कुमार मुन्ना कर रहे थे. नाबार्ड के अधिकारी गंगेश कुमार ने पैक्स अध्यक्षों व बैंक प्रबंधकों को स्वयं सहायता समूह और संयुक्त देयता समूह बनाने पर जोर दिया.
उन्होंने कहा कि नाबार्ड संयुक्त देयता समूह बनाने के लिये वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगी. उन्होंने बताया कि समूह को ऋण देने से ससमय वसूली भी आसानी से हो जाती है. इसी वजह से नाबार्ड समूहों को ऋण मुहैया कराती है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों आज भी कई ऐसे इलाके हैं जहां के लोग बैंकों से कोसों दूर हैं.
उन्होंने इसपर बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए नाबार्ड पैक्सों को माइक्रो एटीएम उपलब्ध करायेगी. जिसमें किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड द्वारा पैसे निर्गत किये जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा हाल में जारी दिशा-निर्देश के अनुसार वाणिज्यिक और ग्रामीण बैंकों के साथ सहकारी बैंकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत कैम्प आयोजित कर सभी पात्र किसानों को कार्ड जारी करना है.
उन्होंने बताया कि इन हालातों में पैक्सों को तो आमदनी बढ़ेगी ही, इससे ग्रामीणों को घर बैठे लेन-देन करने की व्यवस्था मिल जायगी. सारे बैंक सीबीसी हो चुके हैं लेकिन को-ऑपरेटिव से जुड़े लोग जानकारी के आभाव में लाभ नहीं ले रहे हैं. कार्यशाला में उपस्थित अध्यक्ष रंजीत कुमार मुन्ना ने कहा कि को-ऑपरेटिव के विस्तार में जो भी सहयोग करने की जरूरत होगी उसमें हम प्रयासरत रहेंगे.
पैक्सों के उत्थान से ही ग्रामीण इलाकों के किसानों का उत्थान हो सकता है. एमडी बाबू राजा ने कहा कि को-ऑपरेटिव नाबार्ड के हर योजनाओं से सहमत है. मौके पर पैक्स उपाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद, रामनरेश सिंह, अरुण सिंह, सत्येंद्र सिंह, अजय सिंह, चंद्रिका यादव सहित कई पैक्स अध्यक्ष व बैंक के लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement