नवादा/नारदीगंज : मंगलवार को जिले में 31 पंचायत कृषि कार्यालयों का उद्घाटन किया है. यह सभी नवनिर्मित पंचायत वनों में किया गया है. प्रखंड के हंडिया पंचायत के नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन में कृषि कार्यालय का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया.
कृषि कार्यालय का उद्घाटन हंडिया पंचायत के मुखिया संतोष कुमार, कृषि समन्वयक सह प्रखंड उद्यान पदाधिकारी राजेश रंजन द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर फीता काट कर किया गया. यहां शिलापट्ट और बैनर लगाया गया.सरकार के आदेशानुसार जिले के सभी नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन में कृषि कार्यालय का उद्घाटन किया गया.
इससे पंचायत के किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ससमय मिलेगी और योजनाओं का लाभ किसानों को आसानी से मिलेगी.
कार्यक्रम में मौके पर कृषि समन्वयक सुशील कुमार, अभय कुमार, रमाशंकर, एटीएम मनीष कुमार किसान सलाहकार मुन्ना कुमार,धीरज कुमार,राजकुमार पूर्व मुखिया नंदू राजवंशी, सतेंद्र कुमार, बबलू कुमार, प्रवीण कुमार, विकास कुमार, दीपक कुमार आदि अनेकों किसान मौजूद रहे.
जिले में 31 पंचायतों के नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन में कृषि कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया.नवादा प्रखंड के भदौनी पंचायत में जिला कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार झा और मुखिया आवदा आजमी द्वारा संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर पंचायत कृषि कार्यालय का उद्घाटन किया गया. यह जानकारी कृषि समन्वयक सह प्रखंड उद्यान पदाधिकारी राजेश रंजन ने दी है.
वहीं सदर प्रखंड के भदौनी पंचायत में मंगलवार को ई-किसान भवन का उद्घाटन स्थानीय मुखिया आबदा आजमी ने किया. ई-किसान भवन के उद्घाटन मौके पर दर्जनों महिला व पुरुष ग्रामीण तथा किसान शामिल थे. इस ई-किसान भवन के बनने से स्थानीय किसानों को काफी लाभ मिलने के आसार हो गये हैं. किसानों की सुविधाओं के लिए ई-किसान भवन बनाया गया है.
