19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा फाॅर्म भरने के लिए कॉलेजों में चहल-पहल शुरू

नवादा : जिले के विभिन्न कॉलेजों में बीए पार्ट वन का परीक्षा फार्म भरने के लिए भीड़ दिख रही है. मगध यूनिवर्सिटी द्वारा सात मार्च तक परीक्षा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि रखी गयी है. लेकिन, कॉलेजों में मंगलवार या बुधवार तक ही फार्म लिये जायेंगे. कॉलेज को भी अपने जरूरी कागजी कार्रवाई करने […]

नवादा : जिले के विभिन्न कॉलेजों में बीए पार्ट वन का परीक्षा फार्म भरने के लिए भीड़ दिख रही है. मगध यूनिवर्सिटी द्वारा सात मार्च तक परीक्षा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि रखी गयी है.
लेकिन, कॉलेजों में मंगलवार या बुधवार तक ही फार्म लिये जायेंगे. कॉलेज को भी अपने जरूरी कागजी कार्रवाई करने के लिए समय देना होता है. पार्ट वन का परीक्षा फार्म भरने के लिए केएलएस कॉलेज, आरएमडब्ल्यू कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की भीड़ दिखी.
हालांकि केएलएस कॉलेज आदि में मूल्यांकन केंद्र बनाये जाने के कारण गेट पर प्रवेश के समय परेशानी का सामना भी करना पड़ा. कॉलेज के अधिकारियों ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित समय व शुल्क के साथ परीक्षा फार्म जमा लिया जा रहा है.
बगैर निबंधन के कॉलेजों में परेशानी
बोर्ड के निर्देशानुसार जिले के कई अन्य बिना निबंधन वाले कॉलेजों में ऑनलाइन एडमिशन लिया गया है. लेकिन, इन कॉलेजों में परीक्षा फार्म भरने की शुरुआत नहीं की गयी है. जिला मुख्यालय में एसआरएस कॉलेज, एसकेएम कॉलेज, सेठ सागरमल महिला कॉलेज, महिला कॉलेज वारिसलीगंज, सप्तऋषि कॉलेज रजौली, नारदीगंज कॉलेज सहित अन्य कॉलेज है, जहां एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों के परीक्षा फार्म भरने की तिथि विश्वविद्यालय के द्वारा नहीं दिया गया है.
ऐसी हालत में यूनिवर्सिटी का क्या रुख होता है यह जानना रोचक होगा. जिले में इन बगैर निबंधन वाले संस्थानों में एडमिशन लेनेवाले विद्यार्थियों की संख्या हजारों में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें