18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिसुआ में नहीं दिख रहा पॉलीथिन बैन का असर

हिसुआ में बाजार व दुकानों में धड़ल्ले से पॉलीथिन का उपयोग शुरू है. मांस-मछली मार्केट, सब्जी मार्केट हो या बाजार के अन्य दुकान लगभग सभी जगहों पर इसका प्रयोग हो रहा है. दुकानदार पॉलीथिन में सामान दे रहें हैं. लोग उसे लेकर जा रहे हैं. पाबंदी और जुर्माना का भी कोई डर-भय नहीं है. पॉलीथिन […]

हिसुआ में बाजार व दुकानों में धड़ल्ले से पॉलीथिन का उपयोग शुरू है. मांस-मछली मार्केट, सब्जी मार्केट हो या बाजार के अन्य दुकान लगभग सभी जगहों पर इसका प्रयोग हो रहा है. दुकानदार पॉलीथिन में सामान दे रहें हैं. लोग उसे लेकर जा रहे हैं.
पाबंदी और जुर्माना का भी कोई डर-भय नहीं है. पॉलीथिन उन्मूलन के लिए अभियान चलानेवाले लोग भी ठगे हैं. लोगों का कहना है कि मांग और अभियान के बाद जो प्रतिफल मिला था अब उसपर अंकुश नहीं है.
नगर पंचायत इस पर फिर से संज्ञानशून्य हो बैठा है. नगर के डॉ शैलेंद्र कुमार प्रसून, संतोष कुमार लाल, मनीष राठौर, राजीव लोचन, श्लोक कुमार, अजय कुमार, अनिल कुमार, राकेश कुमार समेत दर्जनों लोंगों ने बताया कि हिसुआ में पॉलीथिन का प्रयोग खुलकर हो रहा है.
कोई कार्रवाई नहीं होती इसलिए लोगों में फिर से उपयोग शुरू हो गया है. इस पर रोक लगाना जरूरी है नहीं तो पर्यावरण और जीव-जंतुओं को खतरा है. गौरतलब हो कि पॉलीथिन के प्रयोग के रोक के बाद नगर पंचायत ने छापामारी का तीन-चार दिनों तक चलाया था जिससे इस पर काफी अंकुश लगा था लेकिन नियमित छापामारी नहीं होने से प्रयोग करनेवाले बेलगाम हो गये और इसका प्रयोग करने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें