Advertisement
व्यवसायी से मांगी 15 लाख रुपये की रंगदारी
पकरीबरावां : मामला थाना क्षेत्र के ज्यूरी ग्राम पंचायत के डुमरी गांव का है, जहां एक व्यवसायी को अपराधियों ने 15 लाख रुपये नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी भरा पत्र व्यवसायी के दुकान पर चिपका डाला. इतना ही नहीं अपराधियों ने रंगदारी में मांग की गयी राशि नहीं देने पर तीनों […]
पकरीबरावां : मामला थाना क्षेत्र के ज्यूरी ग्राम पंचायत के डुमरी गांव का है, जहां एक व्यवसायी को अपराधियों ने 15 लाख रुपये नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी भरा पत्र व्यवसायी के दुकान पर चिपका डाला.
इतना ही नहीं अपराधियों ने रंगदारी में मांग की गयी राशि नहीं देने पर तीनों भाइयों को जान से मार देने की भी धमकी दे डाली जिस पर व्यवसायी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा व स्थानीय थाने से भी शिकायत की.
गौरतलब हो कि अपराधियों ने तीन दिन पूर्व भी व्यवसायी के साथ उस वक्त मारपीट की घटना को अंजाम दिया, जब व्यवसायी मुख्य बाजार से दूध देकर वापस घर लौट रहे थे, तभी बुधौली गांव के समीप पहले से घात लगाये छह से सात की संख्या में रहे बाइक पर सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था और अंजाम भुगतने की भी धमकी दे डाली थी, जहां एक और परिवार में अंजाम भुगतने और तीनों भाइयों को जान से मार देने की धमकी भरा पत्र मिलने से परिवार में दहशत का माहौल व्याप्त है.
मामले को लेकर थाना अध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम बताते हैं कि पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है. जल्द ही अपराधियों को बेनकाब कर दिया जायेगा. अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ेंगे. फिलहाल परिवार के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है.
व्यवसायी की सुरक्षा में लगी पुलिस
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा के निर्देश पर व्यवसाय के दुकान व घर पर चौकीदार की तैनाती की गयी है. गौरतलब होती रविवार को अपराधियों ने संजीव कुमार उर्फ दासो साव को रंगदारी मांगा था जिसके कारण भय से पूरा परिवार रात्रि में घर में रहने को तैयार नहीं थे घर जिसके कारण भय से पूरा परिवार रात्रि में घर में रहने को तैयार नहीं थे घर में मात्र एक बुढी दादी रहती है व्यवसायी की सुरक्षा के लिए चौकीदार सहित पुलिस लगाये गये हैं इधर देर संध्या को शक के आधार पर तीन लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए लाई है समाचार प्रेषण तक परिवार में दहशत का माहौल व्याप्त है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement