11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा : पोस्टमास्टर ही खजांची इंचार्ज भी

नवादा : नवादा प्रधान डाकघर में इन दिनों एक बड़ी खुलासा हुई है, जिसमें करोड़ों गबन का मामला सामने आया है. इस बात को डाक अधीक्षक भी स्वीकार कर रहे हैं कि खजाना से रुपये गायब हुआ है. लेकिन यह जानकारी कोई नहीं दे रहे कि यहां से कितने रुपये गायब हुआ है. मजे की […]

नवादा : नवादा प्रधान डाकघर में इन दिनों एक बड़ी खुलासा हुई है, जिसमें करोड़ों गबन का मामला सामने आया है. इस बात को डाक अधीक्षक भी स्वीकार कर रहे हैं कि खजाना से रुपये गायब हुआ है. लेकिन यह जानकारी कोई नहीं दे रहे कि यहां से कितने रुपये गायब हुआ है. मजे की बात तो यह है कि पिछले आठ साल से खजाना का इंचार्ज बने पोस्टमास्टर को भी पता नहीं है कि खजाना से राशि गायब हुई है.
वह सीधे तौर से हाथ उठाकर कह रहे हैं कि जांच क्यों हो रही रही है वह पता नहीं है. यहां चौंकाने वाली बात यह सामने आयी कि हर दिन जिस खजाने के रुपये का मिलान किया जाता है, आखिर उस खजाने से रुपये गायब हो रहे हैं तो इसका जिम्मेदार कौन है.
इसी सवाल पर डाक अधीक्षक विनोद कुमार पंडित ने बताया कि इसका जिम्मा जिन लोगों को दिया गया है, वह इसका जवाब देंगे. उन्होंने बताया कि जांच के लिये एक सप्ताह पूर्व टीम गठन कर शुरू किया गया है. अभी इसकी रिर्पोट नहीं आयी है.
जिस खजाने से करोड़ों रुपये गायब हुए हैं, उसकी देख रेख का जिम्मा पोस्टमास्टर जो खजांची इंचार्ज हैं तथा एपीएम ट्रेजरी व खजांची की जवाबदेही है. जो इस बात को साफ कर रहा है कि इसके लिए जो लोग नियुक्त थे उनकी गर्दन फंसना तय है. सबसे बड़ी दुर्भाग्य इस बात की है कि हर साल भागलपुर रीजन के पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार द्वारा भी जांच किया जाता रहा है.
फिर आखिर इतनी बड़ी गलती कैसे हुई एक सवाल बन गया है. हालांकि इसके लिये पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार से मोबाइल पर संपर्क किया गया जिस पर उन्होंने घटना की पुरी जानकारी पता लगाने के बाद बताये जाने की बात कही.
लिहाजा डाक अधीक्षक से इस मामले की पड़ताल की गयी, जिसमें उन्होंने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि इस बात की जानकारी जब मिली तो तुरंत जांच टीम का गठन कर कार्रवाई तेज कर दी गई है.
गौरतलब हो कि जिस खजाने से इतनी बड़ी रकम गायब हो चुकी है. उसमें कई अधिकारियों पर गाज गिरना तय है. दूसरी तरफ इस विभाग के कुछ ऐसे पदाधिकारियों का भी नाम सामने आ रही है जिनके पास आय से अधिक सम्पत्ति जमा है.
इस जांच को जल्द पूरा कर आरोपी को बेनकाब करने के साथ-साथ जिन-जिन लोगों की संलिप्तता होगी उन पर कार्रवाई किये जाने की बात डाक अधीक्षक बता रहे हैं. डाक अधीक्षक ने बताया कि हमारा प्रधान डाकघर में आये हुए अभी 15 दिन ही हुआ, लेकिन यहां के लोगों की शिकायत पर इस मामले को लेकर जांच शुरू की गयी है. बता दें कि यहां खजांची के पद पर अम्बिका चौधरी है जो अस्वस्थ रहने के कारण छुट्टी पर हैं. इनके प्रभार में जांच टीम में शामिल सिस्टम एडमिन संतोष कुमार ही काम देख रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें