10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा : हत्या की थी प्राथमिकी दर्ज, जिंदा मिली महिला!

नवादा : दो साल पुरानी हत्या की बड़ी गुत्थी सुलझाने में नगर थाने के बुंदेलखंड ओपी प्रभारी ने सफलता हासिल की है. जिस विवाहिता की हत्या किये जाने की प्राथमिकी दो साल पहले दर्ज करायी गयी थी उस महिला को पुलिस ने जिंदा बरामद कर लिया है. बरामद की गयी महिला गया जिले के फतेहपुर […]

नवादा : दो साल पुरानी हत्या की बड़ी गुत्थी सुलझाने में नगर थाने के बुंदेलखंड ओपी प्रभारी ने सफलता हासिल की है. जिस विवाहिता की हत्या किये जाने की प्राथमिकी दो साल पहले दर्ज करायी गयी थी उस महिला को पुलिस ने जिंदा बरामद कर लिया है. बरामद की गयी महिला गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में रह रही थी.
पुलिस ने गहन छानबीन के बाद कागजों में मारी गयी महिला को सशरीर जिंदा बरामद करने में सफलता हासिल की है. ओपी प्रभारी इफ्तखार आलम ने बताया कि संबंधित मामले को लेकर बुंदेलखंड ओपी में कांड संख्या 778/17 दर्ज किया गया था. प्राथमिकी में बताया गया था कि विवाहिता आशिया परवीन की हत्या ससुरालवालों ने कर दी थी.
मुकदमे में विवाहिता के पति सरबर आलम, सास गुलशन खातून, देवर साबीर आलम व तीन मामा सरफुद्दीन अंसारी,असरफ अंसारी, मुस्तफा अंसारी व एक पड़ोसी महिला जिनिया खातून को आरोपित बनाया गया था. सभी आरोपित अंसार नगर मुहल्ला के रहनेवाले हैं.
बेटी की हत्या की प्राथमिकी विवाहिता की मां जैबुन निशा ने दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया कि बरामद की गयी विवाहिता का मायका शहर के भदौनी स्थित छोटी दरगाह में ही है. पिछले दो साल से हत्या का केस होने के बाद पति सहित ससुरालवालों पर गिरफ्तारी वारंट भी जारी हो चुका था, लेकिन पुलिस ने इस केस को गंभीरता से लेते हुए सच्चाई सामने ला दी है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद से विवाहिता गया जिले के फतेहपुर में रह रही थी.
उन्होंने बताया कि इस मामले के सूचक जमाल अंसारी की पत्नी व विवाहिता की मां जैबुन निशा ने भी मामले को छिपाने की कोशिश की है. विवाहिता आशिया परवीन को जब गया जिले के फतेहपुर से बरामद करने पुलिस पहुंची, तब वहां उसकी मां भी मौजूद थी.
बरामद की गयी महिला का मंगलवार को कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें