नवादा : गोविंदपुर थाना क्षेत्र स्थित थाली बाजार के रहनेवाले शिक्षक रामरतन लाल के बेटे को सूचना दर्ज कराये जाने के बाद भी रंगदारी की मांग कर रहे अपराधियों से पुलिस नहीं बचा सकी.
पुलिस के टालमटोल रवैये के कारण शिक्षक के 13 वर्षीय बेटे की मोत हो गयी. मंगलवार की देर रात करीब दो बजे हथियारों से लैस अपराधियों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक रामरतन लाल के घर पर चढ़ कर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए 13 वर्षीय पुत्र रिद्धेश्वर राज उर्फ पीयूष कुमार की गोली मार हत्या कर दी.
हत्या के बाद परिजनों ने पीयूष के शव को घर के बाहर चबूतरा पर रख कर ग्रामीणों के साथ गोविंदपुर थाली रोड व फतेहपुर सड़क को घंटों जाम कर दिया. ग्रामीण अपराधियों को गिरफ्तार करने व पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की मांग कर रहे थे. मृतक के चाचा ने बताया कि 29 जनवरी से अपराधियों द्वारा मोबाइल फोन पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही थी.
स्कूल से घर मंगलवार को ही आया था पीयूष : कारोबारी राम रतन लाल का पुत्र पीयूष नवादा शहर के डीपीएस स्कूल में वर्ग सात का छात्र था. इंटर परीक्षा को लेकर हुई स्कूली में छुट्टी घोषित किये जाने पर पांच फरवरी को दिन में वह घर पहुंचा था और रात में अपराधियों के हाथों वह मारा गया.
थाना प्रभारी ने मुकदमा दर्ज करने से किया इंकार
गोपाल साव ने बताया कि 29 जनवरी को रंगदारी की धमकी मिलने के बाद थाने में अपराधियों के विरुद्ध आवेदन दिया जा चुका था लेकिन थाना प्रभारी के द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी. अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के बजाय थाना प्रभारी धीरज कुमार ने मोबाइल को बंद करने की सलाह देकर थाना से चलता कर दिया.
एसपी की पहल पर दर्ज की गयी थी प्राथमिकी : गोपाल साव ने बताया कि थाना प्रभारी द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने पर तीन फरवरी को एसपी हरि प्रसाथ एस से मिल कर पूरी घटना से अवगत कराते हुए जान-माल की सुरक्षा का गुहार लगायी गयी थी. एसपी ने थाना प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.
साथ ही एसपी के निर्देश पर तीन फरवरी व चार फरवरी को आसपास के गांवों में अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी भी की गयी थी. लेकिन अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा है कि मंगलवार की देर रात घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. घर के छत पर सो रहा पीयूष आवाज सुन कर उठा और बाहर देखने लगा. इसका फायदा उठाते हुए अपराधियों ने उसे अपना निशाना बनाया.