वारिसलीगंज (नवादा) : नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बासोचक गांव के समीप निर्माणाधीन पावर सब स्टेशन में बुधवार की आधी रात हथियारों से लैस 20-25 अपराधियों ने तांडव मचा कर पैसे लूटे व काम बंद करने की धमकी दी. गुरुवार को इंजीनियर द्वारा काम बंद करने पर वहां पर पुलिस की तैनाती की गयी है़ जानकारी के अनुसार, पावर सब स्टेशन में करीब 60 मजदूर रात में सोये हुए थे. कुछ लोग सुरक्षा कारणों से जगे थे. इसी बीच हथियारों से लैस दर्जनों अपराधी आ धमके. अपराधियों ने सबसे पहले
Advertisement
पावर सब स्टेशन के मजदूरों के हाथ-पैर बांध लूटे पैसे
वारिसलीगंज (नवादा) : नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बासोचक गांव के समीप निर्माणाधीन पावर सब स्टेशन में बुधवार की आधी रात हथियारों से लैस 20-25 अपराधियों ने तांडव मचा कर पैसे लूटे व काम बंद करने की धमकी दी. गुरुवार को इंजीनियर द्वारा काम बंद करने पर वहां पर पुलिस की तैनाती की […]
पावर सब स्टेशन के…
मजदूरों के मोबाइल कब्जे में ले लिये और उनके हाथ-पैर बांध दिये. बाद में कटर से स्टोर का ताला काट कर कॉपर का सामान बाहर निकाला. इसी बीच भागलपुर के रहनेवाले मोहम्मद इजरफ नामक मजदूर ने भाग कर थाने में घटना की सूचना दी. पुलिस को आते देख अपराधी भाग गये, लेकिन जाते समय काम बंद नहीं करने पर जान मारने की धमकी दी.
इस संबंध में ठेकेदार की तरफ से बहाल सिविल इंजीनियर आलोक चौहान व सुपरवाइजर मंटू चौधरी ने बताया कि अपराधियों ने मजदूरों के मोबाइल एक गमछा में जमा कर कब्जे में ले लिया. इसके बाद गोदाम का ताला तोड़ सामान निकाला. कुछ अपराधी राशन के लिए रहे करीब 36 हजार लूट लिये. अपराधी भागते समय गमछा में बंधे मोबाइल व सामान छोड़ गये. आलोक चौहान ने बताया कि गुरुवार को पावर स्टेशन का काम बंद कर दिया गया. अब जब तक यहां पुलिस की तैनाती नहीं की जायेगी, काम शुरू नहीं किया जायेगा. वहीं, गुरुवार को एसपी-अभियान कुमार आलोक ने घटनास्थल का जायजा लिया.
एसपी से यह पूछे जाने पर कि निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है. इस पर उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस की तैनाती कर दी गयी है. निर्माण कार्य बाधित नहीं होगा. बताया जाता है कि पावर सब स्टेशन का निर्माण छह नवंबर 2017 को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शुरू हुआ था. इसके बाद वहां से सुरक्षाकर्मियों को हटा लिया गया था. अब एक बार फिर धमकी मिलने पर सुरक्षा को लेकर सब संवेदनशील हो गये हैं.
वारिसलीगंज के बासोचक गांव में अपराधियों का तांडव
काम बंद करने के िलए मजदूरों को दी धमकी
इंजीनियर के काम बंद करने पर हुई पुलिस की तैनाती
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement