28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा : वृद्ध की मौत के बाद सड़क जाम

नवादा : सड़क हादसे में जख्मी वृद्ध की मौत हो जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने नवादा-बिहारशरीफ पथ पर गोनावां डाक बाबा मंदिर के समीप शव को सड़क पर रख घंटों सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा. जाम की सूचना पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने लोगों को समझा-बुझा […]

नवादा : सड़क हादसे में जख्मी वृद्ध की मौत हो जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने नवादा-बिहारशरीफ पथ पर गोनावां डाक बाबा मंदिर के समीप शव को सड़क पर रख घंटों सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा. जाम की सूचना पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने लोगों को समझा-बुझा कर यातायात शुरू कराया. बीडीओ ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बताया जाता है कि गोनावां जल मंदिर स्थित महादलित टोले में रहनेवाले स्व हंस मांझी के 69 वर्षीय पुत्र वृज मांझी मंगलवार की शाम सड़क पार कर घर जा रहे थे. उसी दौरान बाइक संख्या बीआर-27 डी-0457 पर सवार शिवशंकर चौहान ने उन्हें टक्कर मार दी. इससे वह जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से पटना रेफर कर दिया गया.
बुधवार की सुबह पटना ले जाने के दौरान उन्हें दम तोड़ दिया. इससे गुस्साए लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर दी. बीडीओ ने मृतक के परिजन को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 20 हजार रुपये व गोनावां पंचायत के मुखिया ने कबीर अत्येष्टि योजना व श्रम विभाग से एक लाख रुपये मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें