उपचुनाव. 600 जवानों ने संभाला मोर्चा, आज व 10 को होगी मतगणना
Advertisement
15 पदों के लिए 43 उम्मीदवार पंचायतों में आज होगा मतदान
उपचुनाव. 600 जवानों ने संभाला मोर्चा, आज व 10 को होगी मतगणना मुखिया के तीन, वार्ड सदस्य के 10 व पंच के दो पदों के लिए पड़ेंगे वोट बूथों पर रहेंगे चार-एक के जवान, अर्धसैनिक बलों की भी हुई तैनाती नवादा : जिले में रविवार को होनेवाले पंचायत उपचुनाव को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी […]
मुखिया के तीन, वार्ड सदस्य के 10 व पंच के दो पदों के लिए पड़ेंगे वोट
बूथों पर रहेंगे चार-एक के जवान, अर्धसैनिक बलों की भी हुई तैनाती
नवादा : जिले में रविवार को होनेवाले पंचायत उपचुनाव को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस उपचुनाव को लेकर 15 पदों के लिए 43 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. शनिवार को जिलास्तरीय पुलिस पदाधिकारियों की बैठक कर डीएम कौशल कुमार व एसपी हरि प्रसाथ एस ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डीएम ने कहा कि उपचुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए पूरी कर ली गयी है. इसके लिए जिला नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है.
इसमें मुखिया के लिए तीन प्रखंडों में हो रहे उपचुनाव को लेकर विशेष नजर रखी जा रही है. खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इस चुनाव को लेकर विशेष नजर रखी जा रही है. एसपी ने कहा कि इस उपचुनाव को लेकर 500-600 पुलिस बलों को लगाया गया है. इसके साथ ही हर बूथ पर चार-एक का पुलिस बल तैनात किया गया है. इसमें जिला पुलिस, सीआरपीएफ, अर्धसैनिक बल, तथा स्वाट के जवान विशेष टीम में शामिल हैं.
नक्सलग्रस्त क्षेत्र के लिए टीम का गठन
नक्सलग्रस्त क्षेत्रों के लिए नक्सल अभियान कुमार आलोक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. नवादा सदर के लिए पर्यवेक्षक डीडीसी, पकरीबरावां के लिए एडीएम तथा कौआकोल के लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को पर्यवेक्षक बनाया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष का वरीय प्रभार वरीय उपसमाहर्ता अनुपमा कुमारी, डीआरडीए निदेशक एवं उनके सहायतार्थ के लिए उप निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश चंद्रा तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार को दिया गया है. पंचायत उप चुनाव को लेकर किसी भी मामले से संबंधित सूचना देने के लिए जारी दूरभाष नंबर 06324-212261 पर संपर्क किया जा सकता है.
निर्विरोध चुने गये ग्राम कचहरी के सदस्य
नारदीगंज. परमा पंचायत स्थित वार्ड 13 में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए उपचुनाव रविवार को होगा. इस वार्ड में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया था. यह जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजीव रंजन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जायेगा. शाम पांच तक वोटर वोट डाल सकते हैं. मतदान समाप्ति के बाद प्रखंड कार्यालय में मतपत्रों की मतगणना का कार्य कर अभ्यर्थी के निर्वाचित होने की घोषणा की जायेगी. कहुआरा पंचायत के चार में ग्राम कचहरी सदस्य का भी उपचुनाव होना था. लेकिन, इस वार्ड से ग्राम कचहरी सदस्य के लिए एक अभ्यर्थी ने ही नामांकन कराया था. इसके कारण उसे निर्विरोध घोषित किया गया है.
मुखिया के तीन पदों के लिए 14 उम्मीदवार
मुखिया के तीन पदों के लिए 14 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. प्रशासन ने मुखियावाली पंचायतों पर विशेष चाक-चौबंद की व्यवस्था कर रखा है. सदर प्रखंड के सोनसिहारी पंचायत में मुखिया उपचुनाव में छह उम्मीदवार, पकरीबरावां प्रखंड की बुधौली पंचायत एवं कौआकोल के पाली पंचायत में मुखिया पद के लिए चार-चार उम्मीदवार खड़े हैं. मुखिया पद के मतदान के बाद उक्त तीनों पंचायतों का इवीएम जिला मुख्यालय स्थित गांधी इंटर विद्यालय में बनाये गये वज्रगृह में रखा जायेगा. इसकी मतगणना 10 जुलाई को की जायेगा. वहीं वार्ड के 10 पद व पंच के दो पदों की मतगणना रविवार को ही मतदान के बाद प्रखंड मुख्यालयों में करने के बाद इसकी घोषणा कर दी जायेगी.
सुबह सात से ही डाले जा सकेंगे वोट
कौआकोल. त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के तहत कौआकोल प्रखंड की पाली पंचायत के मुखिया तथा महुडर पंचायत के वार्ड एक के वार्ड सदस्य पद पर होनेवाले उपचुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह सात बजे से मतदान कराये जायेंगे. पाली पंचायत के मुखिया पद के लिए 13 बूथों पर तथा महुडर पंचायत के एक वार्ड सदस्य पद के लिए एक बूथ पर इवीएम से मतदान कराये जायेंगे. इसके लिए चार गश्ती दल और चार सेक्टर मजिस्ट्रेटों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.मतदान को लेकर शनिवार को मतदानकर्मियों को संबंधित बूथों पर भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. जानकार हो कि पाली पंचायत के मुखिया रामवृक्ष चौधरी व महुडर पंचायत के वार्ड एक के वार्ड सदस्य बाढ़ो मांझी के निधन के बाद वहां उपचुनाव हो रहा है.
मतदान केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा
पकरीबरावां. प्रखंड की एकमात्र पंचायत बुधौली में रविवार को मुखिया पद के लिए उपचुनाव होगा. बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार ने बताया कि पंचायत में 12 बूथ बनाये गये हैं. मतदाता सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान कर सकेंगे. मतदान केंद्र के आसपास निषेधाज्ञा लागू है. पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. उक्त पंचायत के मुखिया का आकस्मिक निधन हो जाने से रिक्त पड़े पद को भरने के लिए उपचुनाव हो रहा है. इसमें एक महिला सहित चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत अाजमा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement