वारिसलीगंज : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सड़कों पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लोग वाहनों की छतों पर यात्रा कर रहे हैं. इसके कारण सड़क दुर्घटना में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. वारिसलीगंज से बिहारशरीफ, नवादा, बरबीघा, पकरीबरावां व सिकंदरा आदि जाने वाले वाहनों में ऐसा देखा जा सकता है.
इस स्थानीय प्रशासन व पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. इस ओवर लोडिंग के कारण अक्सर यात्री गिर कर घायल होते रहते हैं. ऐसे हादसे में दर्जनों लोग विकलांग हो चुके हैं. इसके अलावा वाहनचालक यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार भी करते हैं. कभी-कभी तो जबरदस्ती यात्रियों को गाड़ियों में बैठा लिया जाता है.
उनके साथ मारपीट भी की जाती हैं. वाहनचालकों का कहना है कि डीजल की कीमत बढ़ने के कारण सिर्फ सीट भर यात्रियों को ले जाने में घाटा होता है. इसके कारण गाड़ियों की छत पर यात्रियों को बैठाया जाता है. वैसे गाड़ियों की छतों पर बैठना यात्रियों की अपनी इच्छा पर निर्भर करता है.