राजद कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, बांटीं मिठाइयां
Advertisement
जोकीहाट विस में भाईचारे की हुई है जीत : महेंद्र
राजद कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, बांटीं मिठाइयां नवादा : जोकीहाट विधानसभा सीट पर राजद उम्मीदवार शाहनवाज आलम की जीत को नवादा जिला राष्ट्रीय जनता दल की ओर से जनता व कार्यकर्ताओं की जीत बताते हुए खुशियां मनायी गयीं. राजद उम्मीदवार की जीत पर राजद कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ एक दूसरे को मिठाई खिला कर […]
नवादा : जोकीहाट विधानसभा सीट पर राजद उम्मीदवार शाहनवाज आलम की जीत को नवादा जिला राष्ट्रीय जनता दल की ओर से जनता व कार्यकर्ताओं की जीत बताते हुए खुशियां मनायी गयीं. राजद उम्मीदवार की जीत पर राजद कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया है.
इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव ने कहा कि यह जीत नफरत की राजनीति पर भाईचारे और सद्भाव की जीत है. पार्टी की ओर से इसे कार्यकर्ताओं और आम लोगों की जीत करार दिया गया.
उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों से आम लोग त्रस्त हो चुके हैं. दिन-प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी आदि सभी मसलों पर केंद्र सरकार फेल हो चुकी है, इसका भरपूर जबाव जनता ने दे दिया है. देश में हुए अधिकांश उपचुनावों में एनडीए को विपक्षी गठबंधन द्वारा करारी शिकस्त मिली है. इससे यह साफ होता है कि 2019 में होने वाले लोकसभा के चुनावों में एनडीए का सुपड़ा साफ हो जायेगा.
राजद के प्रदेश सचिव इंजीनियर केबी यादव ने कहा कि जोकीहाट की जीत देश में मोदी लहर की समाप्ति का प्रतीक है. वरीय नेता अनिल सिंह ने कहा कि यह जीत किसानों, मजदूरों, दलित, महादलित एवं अल्पसंख्यकों की है.राजद नेता प्रिंस तमन्ना ने कहा कि देश को तोड़नेवाली ताकतों की साजिश का करारा जवाब जनता ने दे दिया है. देश में फिरकापरस्त ताकतों और लोगों को बांटने वाले को जनता ने बुरी तरह नकार दिया है. समाज में नफरत फैलाने का प्रयास देश और राज्य की जनता कभी सफल नहीं होने देगी, यह वोटरों ने साफ कर दिया है.यह जीत सामाजिक न्याय की जीत है. प्रिंस तमन्ना ने कहा कि यह भाजपा की लहर नहीं बल्कि कहर है.
राजद नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार को जो जनादेश मिला था उसका उन्होंने सम्मान नहीं किया है. बिहार की आवाम उनसे इस वादाखिलाफी का बदला ले लिया है. नीतीश कुमार न तो विशेष राज्य का दर्जा दिला पाये और न राज्य के विकास को पटरी पर लाने के लिए विशेष पैकेज ही मिल पाया. बिहार मे डबल इंजन वाली सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है.
राजद प्रत्याशी के विजय के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में नंदकिशोर वाजपेयी, शेर अली खान, मथुरा यादव, देवकी मांझी, रवींद्र यादव, अफजल खान, धर्मेंद्र चौधरी, प्रेमा चौधरी, वीणा देवी, कृष्णा यादव, संजु कुशवाहा, जमाल राइन के अलावा सैकड़ों राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement