21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 गांवों के किसानों को मिलेगी खेत को हरा-भरा रखने की ट्रेनिंग

फलों के पांच-पांच पौधों का होगा वितरण मिट्टी जांच के बाद मिलेंगे मृदा स्वास्थ्य कार्ड नवादा : किसान कल्याण अभियान के तहत जिले के 25 आकांक्षी गांवों में किसानों की आय दोगुनी करने व कृषि योजनाओं को प्राथमिकता के साथ लागू करने को लेकर डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय कक्ष […]

फलों के पांच-पांच पौधों का होगा वितरण

मिट्टी जांच के बाद मिलेंगे मृदा स्वास्थ्य कार्ड
नवादा : किसान कल्याण अभियान के तहत जिले के 25 आकांक्षी गांवों में किसानों की आय दोगुनी करने व कृषि योजनाओं को प्राथमिकता के साथ लागू करने को लेकर डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा दी गयी कार्य योजना के तहत कार्य करने हेतु उपस्थित पदाधिकारियों को डीएम ने निर्देश दिया. गौरतलब हो कि किसान कल्याण अभियान के तहत देश के 26 राज्यों के 111 आकांक्षी जिलों में कार्यक्रम चलाया जा रहा है. कार्य योजना अंतर्गत मिट्टी जांच अभियान के तहत इस जिले के चुने गये 25 आकांक्षी गांवों के किसानों को शत प्रतिशत मृदा स्वास्थ्य कार्ड देने के लिए डीएम ने निर्देश दिया.
मधुमक्खी पालन पर जोर
जिले के 25 गांवों के किसानों को तेलहन की मिनी किट बीज एवं दलहन का मिनी किट बीज उपलब्ध कराने के साथ-साथ इन गांवों के 100 किसानों को पांच-पांच फलदार पौधे देने का भी निर्देश सहायक निदेशक उद्यान विभाग को डीएम द्वारा दिया गया.जिला पशुपालन पदाधिकारी, नवादा को भी कार्य योजना के तहत मवेशियों का टीकाकरण एवं अन्य कार्यों को करने का निदेश दिया गया. कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक को भी मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन के साथ-साथ पोषण उद्यान पर प्रशिक्षण देने को कहा ़ इसमें महिलाओं की सहभागिता पोषण उद्यान में ज्यादा-ज्यादा हो सके. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक उद्यान-सह-परियोजना निदेशक, आत्मा, उप निदेशक (भूमि संरक्षण), जिला पशुपालन पदाधिकारी, कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र शेखोदेवरा, सहायक निदेशक (रसायन) मिट्टी जांच प्रयोगशाला नवादा आदि उपस्थित थे.
नगर भवन में आज होगा कार्यक्रम
शुक्रवार को उन्मुखी कार्यक्रम नवादा के नगर भवन में आयोजित कराने का निर्देश डीएम द्वारा दिया गया. इसमें उपरोक्त सभी 25 चयनित गांव के 10-10 प्रगतिशील कृषक के साथ-साथ उस पंचायत के किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी भाग लेंगे. उन्मुखी कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारी को भी उपस्थित रहने हेतु निदेश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें