नवादा : जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मंत्रालय के विभिन्न योजनाओं की चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मंत्रालय के विभिन्न स्कीमों का नवादा जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार व उसके क्रियान्वयन के लिए विशेष प्रयास किया जायेगा.
एनएसआईसी के किरण मौर्या ने अपने विभाग द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति के लिए चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना को जिले में बेहतर तरीके से क्रियान्वयन को लेकर डीएम द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. एमएसएनई विकास संस्थान पटना के अधिकारी सम्राट झा ने पटना स्थित टूल रूम एवं ट्रेनिंग सेंटर द्वारा रोजगार सृजन को विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी. डीएम ने कहा कि जिले में कृषि आधारित फल एवं सब्जी प्रसंस्करण आधारित उद्योगों की भरपूर संभावना है.