आज से बच्चों को लगाया जायेगा टीका
Advertisement
निमोनिया से मुक्ति दिलायेगी न्यूमोकोकल कंजूगेट वैक्सीन
आज से बच्चों को लगाया जायेगा टीका नवादा : राज्यों के 17 जिलों में दी जा रही न्यूमोकोकल कंजूगेट वैक्सीन अब जिले के बच्चों को भी मिलने लगेगी. एक जून से इसकी शुरुआत होगी. बताया जाता है कि यह वैक्सीन बिहार के 17 जिले में पहले से दी जा रही थी. अब सरकार इसे शेष […]
नवादा : राज्यों के 17 जिलों में दी जा रही न्यूमोकोकल कंजूगेट वैक्सीन अब जिले के बच्चों को भी मिलने लगेगी. एक जून से इसकी शुरुआत होगी. बताया जाता है कि यह वैक्सीन बिहार के 17 जिले में पहले से दी जा रही थी. अब सरकार इसे शेष 27 जिलों में भी एक जून से शुरू कर रही है. इसके बाद निमोनिया जैसी बीमारी से असमय मरनेवाले बच्चों की संख्या में कमी आयेगी.
5212 बच्चे होंगे लाभान्वित
न्यूमोकोकल कंजूगेट वैक्सीन बच्चों में निमोनिया रोग से लड़ने की क्षमता पैदा करता है.अक्सर बच्चों में न्यूमोकोकस बैक्टीरिया के कारण न्यूमोनिया रोग हो जाता है. फिर लंबे समय तक बच्चे इससे ग्रसित रहते हैं. हालांकि, यह वैक्सीन काफी खर्चीली होने के कारण इसे गैर सरकारी अथवा प्राइवेट स्तर पर इस पहले से दी जाती रही है.
यह टीका छह सप्ताह,14 सप्ताह और नौ माह तक के बच्चों को दिया जायेगा. गुरुवार को सिविल सर्जन डाॅ श्री नाथ प्रसाद ने प्रेसवार्ता कर मीडिया को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को इसकी शुरुआत सदर अस्पताल में होगी. इसके तहत नियमित टीकाकरण के जरिये जिले के 5212 बच्चे लाभान्वित होंगे. इस दौरान डॉ उमेश चंद्रा, डॉ अशोक कुमार, डॉ एसके मंडल सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement