27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी को सता रही बच्चों की परवरिश की चिंता

वारिसलीगंज : वारिसलीगंज थाने में पदस्थापित चौकीदार सौर पंचायत के हेमदा निवांसी देवनंदन प्रसाद की मौत के बाद उसके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. एक नाबालिग बेटा 10 वर्षीय नीरज कुमार और दो कुंवारी बेटियां काजल और सरिता की शादी तथा परवरिश करने की चिंता देवनंदन की विधवा रेशम देवी को सता […]

वारिसलीगंज : वारिसलीगंज थाने में पदस्थापित चौकीदार सौर पंचायत के हेमदा निवांसी देवनंदन प्रसाद की मौत के बाद उसके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. एक नाबालिग बेटा 10 वर्षीय नीरज कुमार और दो कुंवारी बेटियां काजल और सरिता की शादी तथा परवरिश करने की चिंता देवनंदन की विधवा रेशम देवी को सता रही है़ विधवा की कारुणिक क्रंदन से गुरुवार को हेमदा पहुंचे तमाम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की आंखों को नम कर रही थीं.

पोस्टमार्टम के बाद जब देव का पार्थिव शरीर हेमदा पहुंचा, तो लोगों की भीड़ जमा हो गयी़ वारिसलीगंज के बीडीओ शंभु चौधरी, थानाध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह, सअनि शैलेंद्र कुमार सिंह, जिला पार्षद अंजनी कुमार, सौर पंचायत की मुखिया गुड़िया देवी के प्रतिनिधि दिलीप राउत, नारोमुरार के आनंद कुमार उर्फ टुन्नी सिंह सहित अन्य कई लोग दिवंगत चौकीदार की अंतेष्टि यात्रा में शामिल हुए.

बता दें कि बुधवार की देर शाम वारिसलीगंज खरांठ पथ में गश्ती कर रहे युवा चौकीदार देवनंदन की मौत ट्रैक्टर की चपेट में आने से हो गयी थी़ उसकी अंत्येष्टि में प्रखंड स्तर के कई पदाधिकारी, सहकर्मी और पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए. बीडीओ ने देव के पुत्र को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक दिया.मुखिया प्रतिनिधि दिलीप राउत के द्वारा कबीर अंतेष्टि योजना के तहत 3000 रुपये दिये़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें