17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिस रास्ते से गुजरे स्वयंसेवक उनके स्वागत में बरसे फूल गूंज वंदे मातरम के जयघोष

नवादा : संघ के पथ संचलन को लेकर शहरवासियों में भी उत्साह था. सड़क के दोनों किनारों पर खड़े होकर लोग पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवकों का स्वागत कर रहे थे. प्रजातंत्र चौक सहित अन्य चौक-चौराहों पर फूलों की पुष्पा वर्षा करने का इंतजाम किया गया था. भारत माता व वंदे मातरम का जयकारे लगाते […]

नवादा : संघ के पथ संचलन को लेकर शहरवासियों में भी उत्साह था. सड़क के दोनों किनारों पर खड़े होकर लोग पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवकों का स्वागत कर रहे थे. प्रजातंत्र चौक सहित अन्य चौक-चौराहों पर फूलों की पुष्पा वर्षा करने का इंतजाम किया गया था. भारत माता व वंदे मातरम का जयकारे लगाते हुए स्वयंसेवक सफेद शर्ट, खाकी फुलपैंट, काली संघी टोपी, काले जूता व खाकी मोजे में कदम से कदम मिलाते हुए चल रहे थे.

प्रशासन रहा अलर्ट
आरएसएस के पथ संचलन को लेकर जिला प्रशासन भी सक्रिय दिखा. पुलिस बल की
टोली मजिस्ट्रेट के साथ शहर के कई स्थानों पर भीड़ नियंत्रण व ट्रैफिक सिस्टम को ठीक
करने के लिए जुटे दिखे. पुलिस प्रद्वारा पथ संचलन के रूट में भी कटौती की गयी थी.
जीवन ज्योति स्कूल के बच्चों के द्वारा नगर के कई स्थानों पर स्वयंसेवकों के स्वागत के लिए रंगोली बनायी गयी थी. निदेशक आरपी साहू के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने शहर में जगह-जगह रास्ते पर रंगोली बनायी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. स्कूल के श्याम सुंदर, पिंकू कुमार, अमन कुमार, कृतिरंजन, धीरज कुमार, पंकज कुमार, सत्यम कुमार आदि सक्रिय थे.
संघ के सह क्षेत्रीय प्रचारक रामनोमी प्रसाद, प्रांत प्रचारक राणा प्रताप, जिला कार्यवाह प्रदीप कुमार, नगर संघ चालक आरपी साहू, नगर कार्यवाह नवीन कुमार के अलावा 500 से अधिक प्रशिक्षण पानेवाले स्वयंसेवकों की टोली के अलावा 500 से अधिक स्वयंसेवक व्यवस्था में जुटे हुए थे.
बैंकों में लटके रहे ताले, अफसरों ने मांगा हक, ग्रामीणों ने कोसा
दो गाड़ियां व शराब जब्त, चार गिरफ्तार
कच्छवां में बिजली विभाग के एसडीओ पर हमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें