14वें वित्त आयोग से चार वार्डों को मिले पांच लाख 55 हजार रुपये
Advertisement
नौ करोड़ 90 लाख की योजनाओं को नगर पर्षद की मिली स्वीकृति
14वें वित्त आयोग से चार वार्डों को मिले पांच लाख 55 हजार रुपये नवादा : शहरी क्षेत्र में विकास को लेकर नगर पर्षद की सशक्त समिति की बैठक में 12 बिंदुओं पर चर्चा करते हुए विकास कार्यों को हरी झंडी दे दी गयी. इस दौरान वार्डों के विकास को लेकर समिति के सदस्यों ने मुद्दा […]
नवादा : शहरी क्षेत्र में विकास को लेकर नगर पर्षद की सशक्त समिति की बैठक में 12 बिंदुओं पर चर्चा करते हुए विकास कार्यों को हरी झंडी दे दी गयी. इस दौरान वार्डों के विकास को लेकर समिति के सदस्यों ने मुद्दा उठाया़ बैठक में सभी 33 वार्डों में विकास के लिये प्रति वार्ड दो-दो योजनाएं दिये जाने पर मुहर लगायी गयी. कुल 66 योजनाओं के लिये अधिकतम 15-15 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है़ इसमें कुल नौ करोड़ 90 लाख की राशि खर्च की जायेगी. यह वार्षिक जिला योजना 2018-19 में विकास कार्यों को किये जाने की योजना है़
इसके लिये सभी सदस्यों से योजनाओं की सूची मांगी गयी है़ नगर परिषद अध्यक्ष पूनम कुमारी की अध्यक्षता में शुरू हुई इस बैठक में सबसे पहले विगत बैठक की कार्यवाही की सम्पुष्टि पर विचार किया गया. 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत वार्ड संख्या 01, 12, 13 तथा 16 की योजनाओं का चयन कर पांच लाख 55 हजार रुपये दिये जाने की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है़ सरकार के संशोधित आदेश में विभागीय स्तर पर 7.50 लाख तक का योजना विभागीय स्तर पर कराने की स्वीकृति दी गयी.
नगर पर्षद क्षेत्र में संग्रहित किये जाने वाले कचरा से वर्मी कम्पोस्ट बनाने के लिये 50 लाख रुपये व टैक्स का प्रशासनिक स्वीकृति दी गई़ बठक में नप के ट्रैक्टर मरम्मत में खर्च किये गये 25 हजार 780 रुपये की स्वीकृति दी गई़ विभागीय स्तर पर वर्ष 2016 से लेकर फरवरी 2018 तक किये गये खर्च को सही ठहराते हुए समिति ने स्वीकृति दे दी है़ स्वच्छ भारत मिशन के तहत 65 हजार रुपये से 210 मोबाइल टॉयलेट विथ बायो डायजेस्टर की खरीदारी को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है़ छह सीटों वाला पांच चलंत शौचालय की खरीदारी को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है़ नगर पर्षद निधि से प्रत्येक वार्ड में 90 हजार रुपये की योजनाओं का अधिकार दिये जाने पर स्वीकृति मिली है़ प्रत्येक वार्डों में 20-20 सीएफएल बल्ब लगाने की स्वीकृति दी गयी.
नियोजन अवधि 11 माह बढ़ायी
बैठक में नप के सहायक अभियंता राजेश रंजन, एसडीए सत्येन्द्र राम तथा जेसीबी चालक शिव शंकर कुमार सिंह के नियोजन अवधि को सर्वसम्मति से विस्तार करते हुए 11 माह के विस्तार पर स्वीकृति दी गयी तथा जेसीबी चालक शिव शंकर कुमार सिंह के मानदेय को आठ हजार रुपये से बढ़ा कर 10 हजार किये जाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है़ गौरतलब हो कि गहमा-गहमी के साथ शुरू हुई इस बैठक में समिति के सदस्य वार्ड पार्षद ने कार्यपालक पदाधिकारी से विकास कार्यों को लेकर मुद्दा उठाया. मौके पर उपमुख्य पार्षद जमील अख्तर, सदस्य कृष्णा प्रसाद तथा सदस्य सह वार्ड पार्षद मनोज कुमार सिंह व कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण मुरारी व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement